जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित नहीं हो पाई, लेकिन इसके डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने अब सलमान खान के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि बड़े स्टार्स के साथ शूटिंग करना आसान नहीं होता और कई बार डायरेक्टर्स को उनके शेड्यूल के हिसाब से काम करना पड़ता है।
“दिन की शूटिंग रात में करनी पड़ती है” – एआर मुरुगदास
वलाइपेचु वॉयस को दिए एक इंटरव्यू में मुरुगदास ने कहा:“किसी स्टार के साथ शूटिंग करना आसान नहीं होता। कभी-कभी हमें दिन के सीन भी रात में शूट करने पड़ते हैं क्योंकि वो रात 8 बजे तक ही सेट पर आते हैं। हम लोग सुबह से शूटिंग करने के आदी हैं, लेकिन वहां काम ऐसे नहीं होता।
“उन्होंने आगे कहा कि सलमान खान के साथ कई बार ऐसी स्थिति बनी जब स्कूल से लौटने वाले बच्चों का सीन भी रात 2 बजे शूट करना पड़ा।“अगर किसी सीन में चार बच्चे होते, तो हमें उनके साथ रात के 2 बजे शूटिंग करनी पड़ती। बच्चे उस समय तक थक जाते थे और कई बार सो जाते थे।”
‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।
-
बजट: ₹200 करोड़
-
इंडियन कलेक्शन: ₹110.1 करोड़
-
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹184.6 करोड़
इससे साफ है कि फिल्म डिजास्टर कैटेगरी में रही।
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान फिलहाल कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।
-
‘बैटल ऑफ गलवान’ (डायरेक्टर: अपूर्व लखिया) की शूटिंग जारी है।
-
‘किक 2’ पर काम चल रहा है।
-
संजय दत्त के साथ ‘गंगा राम’ नामक फिल्म भी चर्चा में है।
ये भी पढ़ें-“चीन पर नरम, भारत पर सख्त – ट्रंप की नीति पर उठे सवाल”
क्यों मुश्किल होता है स्टार्स के साथ काम करना?
बड़े स्टार्स का शेड्यूल अक्सर डायरेक्टर्स के लिए चुनौती बन जाता है। शूटिंग टाइमिंग, लोकेशन और अन्य कलाकारों की उपलब्धता को मैनेज करना आसान नहीं होता। मुरुगदास के मुताबिक, सलमान खान की टाइमिंग के कारण कई बार टीम को पूरी नाइट शूट करनी पड़ी, जिससे टेक्निकल टीम और जूनियर कलाकारों पर दबाव बढ़ गया।