Tuesday - 4 November 2025 - 7:53 AM

महिला क्रिकेट विश्व कप: ‘चक दे इंडिया’ की तर्ज़ पर कोच अमोल मजूमदार का संदेश, भारत ने रचा इतिहास

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। इस ऐतिहासिक जीत से पहले, टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने खिलाड़ियों में वही जोश भरा जो 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में शाहरुख खान (कबीर खान) ने भरा था।

कोच का ‘सात घंटे’ वाला संदेश

फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में कबीर खान ने खिलाड़ियों को अगले 70 मिनट सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देने के लिए कहा था। इसी प्रेरणा के साथ, कोच मजूमदार ने महिला विश्व कप फाइनल से पहले टीम को एक शक्तिशाली संदेश दिया, जिसमें उन्होंने ‘सात घंटे’ तक बाहरी दुनिया से कट जाने और अपनी कहानी खुद लिखने पर ज़ोर दिया।

फाइनल से ठीक पहले, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टीम सर्कल में खड़ी थी, तब मजूमदार ने कहा:

“सात घंटे के लिए हम सब शोर को काट देंगे। हम उन्हें अपनी ज़िंदगी से बाहर कर देंगे। हम अपनी कहानी खुद लिखेंगे। सात घंटे और उसमें रहकर हम अपनी कहानी खुद लिखेंगे। अब और कोई नहीं लिखेगा हमारी कहानी। हम खुद अपनी कहानी लिखेंगे। अगले सात घंटे हम इतिहास रचेंगे।”

फाइनल मैच: भारत ने 52 रन से जीता खिताब

कोच के इस प्रेरक भाषण ने खिलाड़ियों को अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।भारत का प्रदर्शन: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा की तूफानी 87 रन (78 गेंद) और दीप्ति शर्मा के 58 रनों की बदौलत 298/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

दक्षिण अफ्रीका का जवाब: दक्षिण अफ्रीका की टीम कप्तान लॉरा के शतक (101 रन) के बावजूद 246 रन पर ऑल आउट हो गई। ऐतिहासिक जीत: भारत ने यह मैच 52 रन से जीतकर पहली बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया और इतिहास रच दिया।

जीत के बाद कोच की भावनाएं

ऐतिहासिक जीत के बाद कोच अमोल मजूमदार भावुक नज़र आए। उन्होंने कहा “मुझे विश्वास नहीं हो रहा… यह अब तक समझ में नहीं आया है। यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। लड़कियों ने बेहद मेहनत की है और वे हर सम्मान की हकदार हैं। उन्होंने हर भारतीय को गर्व महसूस कराया है।”

उन्होंने टीम की जुझारू क्षमता की सराहना करते हुए कहा, “हमने हारों को हार नहीं माना, बस ऐसे मैच समझे जिन्हें हम फिनिश नहीं कर पाए। हम ज़्यादातर मैचों में हावी रहे। कुछ अड़चनें आईं, लेकिन हम टूर्नामेंट में टिके रहे। और आज हम विश्व चैंपियन हैं।”मजूमदार ने इस जीत को ‘भारतीय क्रिकेट के लिए एक वाटरशेड मोमेंट’ बताया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com