Monday - 18 August 2025 - 3:17 PM

क्या राधाकृष्णन की उम्मीदवारी बनेगी NDA का मास्टरस्ट्रोक?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली. नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को 9 सितंबर 2025 को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

इस ऐलान के तुरंत बाद शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने उन्हें सार्वजनिक रूप से बधाई और शुभकामनाएँ दीं। राउत के इस कदम ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

संजय राउत का बयान

ANI से बातचीत में राउत ने कहा— “सी.पी. राधाकृष्णन का व्यक्तित्व बेहद अच्छा है। वे गैर-विवादास्पद नेता हैं और उनके पास व्यापक अनुभव है। मैं उन्हें शुभकामनाएँ देता हूँ।”उनके इस बयान से संकेत मिले हैं कि शिवसेना (UBT) विपक्षी INDIA गठबंधन की तुलना में NDA उम्मीदवार को लेकर अपेक्षाकृत नरम रुख अपना सकती है।

क्या उपराष्ट्रपति चुनाव में होगा ‘खेला’?

विपक्षी INDIA ब्लॉक की सहयोगी पार्टी DMK अब दुविधा में दिख रही है। एक ओर राधाकृष्णन का तमिल होना क्षेत्रीय भावनाओं को जोड़ता है, दूसरी ओर उनके खिलाफ खड़ा होना DMK के लिए राजनीतिक जोखिम भी हो सकता है।
अगर शिवसेना (UBT) और DMK जैसे दल NDA उम्मीदवार की ओर झुकते हैं, तो यह INDIA गठबंधन के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

INDIA ब्लॉक की अगली चाल

फिलहाल INDIA गठबंधन ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में रणनीति तय की जाएगी। लेकिन जानकारों का मानना है कि राधाकृष्णन की उम्मीदवारी भाजपा और NDA का एक राजनीतिक मास्टरस्ट्रोक है, जो विपक्षी एकता की परीक्षा ले सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com