जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के इटावा शहर से एक बहुत ही चौंकाने वाली और दर्दनाक खबर सुनने को मिली है. एक ऐसे युवक ने अपने ही घर में फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी जिसने सिर्फ बीस दिन पहले अपने घर वालों के खिलाफ जाकर अपनी पसंद की लड़की से शादी की थी. जानकारी मिली है कि नवविवाहित पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बाद युवक ने परिवार के साथ खाना खाया और सोने की बात कहकर अपने कमरे में चला गया, लेकिन कमरे में जाकर उसने फांसी लगाकर अपनी ज़िन्दगी खत्म कर ली.
मामला इटावा के उदयपुर कलां इलाके का है. विक्रम सिंह यादव नाम के युवक को अपनी सगी भाभी की छोटी बहन से मोहब्बत हो गई. इस शादी के लिए परिवार में कोई भी तैयार नहीं था लेकिन न तो विक्रम किसी की बात सुनने को तैयार था और न ही उसकी भाभी की बहन. दोनों तैयार थे. और दोनों ने अपने परिवारों के खिलाफ जाकर 12 मई को शादी रचा ली.

शादी के बाद पति-पत्नी दोनों ही बहुत खुश थे लेकिन अचानक से दोनों के बीच क्या हुआ कि विक्रम ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने विक्रम का मोबाइल भी अपने कब्ज़े में ले लिया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस घरेलू विवाद के अलावा भी तो कोई बात नहीं है जिसकी वजह से विक्रम ने यह कदम उठाया हो.
यह भी पढ़ें : आर्थिक अपराधों पर अंकुश के लिए योगी सरकार उठायेगी यह कदम
यह भी पढ़ें : गोलीकांड की शिकार माडल मोना राय की मौत, अपराधियों तक नहीं पहुँच पाई पुलिस
यह भी पढ़ें : उज्जैन के जेल अधिकारियों ने किया कैदी का अपराधिक इस्तेमाल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
