जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता।
कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातर चल रहा है और ट्रेंड भी खूब हो रहा है। दरअसल चप्पलों से पिटते प्रोफेसर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।
पिटने वाला व्यक्ति कोई और नहीं है बल्कि यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी विभाग का सहायक प्रोफेसर है। घटना गंजाम जिले की बरहमपुर यूनिवर्सिटी की बतायी जा रही है। प्रोफेसर की उसकी पत्नी ने यूनिवर्सिटी कैंपस में ही जमकर पिटाई की है।
मारपीट की यह घटना शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे बतायी जा रही है। स्थानीय मीडिया की माने तो कमरा बंद करने के बार अनिल की पत्नी ने उसे गालियां देते हुए मारना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें : …और अब भीलवाड़ा में खराब हुआ माहौल
यह भी पढ़ें : WHO ने बताया भारत में कोरोना से कितनी हुई मौतें
The wife of an assistant professor of Berhampur University, Odisha, closed the chamber and beat her husband with slippers.#domesticviolenceonmen pic.twitter.com/bO3CNSKzrz
— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) August 22, 2022
बेहद गुस्से में महिला ने प्रोफेसर पति पर जमकर चप्पल बरसाईं। तभी किसी ने कमरे की खिडक़ी से प्रोफेसर के पिटने का वीडियो बना लिया। जिसमें प्रोफेसर अनिल अपनी पत्नी की मार से बचने के लिए इधर-उधर घूमते दिखाई दे रहे हैं। पूरी यूनिवर्सिटी को पता चल गया है कि उनकी पिटाई की गई है।
ये भी पढ़ें-Independence Day 2022: सीएम योगी ने विधानसभा पर फहराया तिरंगा, कही ये बात
ये भी पढ़ें-1947 का भारत और अब का इंडिया, जानें क्या हुआ बदलाव?