
न्यूज डेस्क
कुछ दिनों पहले लखनऊ पुलिस पर घंटाघर में हो रहे प्रदर्शन स्थल से कबंल छीनने का आरोप लगा था और आज पतंग लूटने का।
जी हां, लखनऊ पुलिस माल एवेन्यू में मंगलवार को पतंग लूटती दिखी।
राजधानी लखनऊ में नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी को विरोध में प्रदर्शन तेज हो गया है। घंटाघर में पिछले पांच दिनों से महिलाए प्रदर्शन कर रही है तो उसी तर्ज पर गोमती नगर के उजिरयाव में भी आज से प्रदर्शन शुरु हो गया है। पुलिस ने घंटाघर का विरोध-प्रदर्शन रोकने के सारा जतन कर चुकी है लेकिन अभी तक उसे कोई सफलता नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें : टुकड़े-टुकड़े गैंग पर झूठा कौन? गृहमंत्री या उनका मंत्रालय ?
यह भी पढ़ें : शाहीन बाग की महिलाओं ने बीजेपी आईटी सेल प्रमुख को क्यों भेजा नोटिस

लखनऊ पुलिस के लिए आज सीएए का विरोध प्रदर्शन सिरदर्दी साबित हुई। एक ओर राजधानी में गृहमंत्री अमित शाह सीएए के समर्थन में रैली कर रहे थे तो वहीं पुलिस को खबर मिली की कुछ सीएए और एनआरसी के विरोध में पतंग उड़ा रहे हैं। हरकत में आई पुलिस पतंग उड़ाने वालों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने सारे पतंगों को कब्जे में ले लिया और पतंग उड़ाने वालों का नाम दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी हैं। खास बात यह है कि इन पतंगों पर नो सीएए एनआरसी लिखी हुई थी।
यह भी पढ़ें :दिल्ली चुनाव के लिए हुए बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर उठा सवाल
यह भी पढ़ें :सीएए पर मतभेद के चलते दिल्ली चुनाव से अकाली दल ने किया किनारा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
