Monday - 8 January 2024 - 5:55 PM

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को एयरपोर्ट पर क्यों किया गया गिरफ्तार?

जुबिली स्पेशल डेस्क

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उनको दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब सवाल है कि आखिर क्यों उनको गिरफ्तार किया गया है।

इस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उन्हें नियमों के तहत असम पुलिस की अपील पर ये कार्रवाई की गई है। उधर उनकी गिरफ्तारी पर कांग्रेस में भारी गुस्सा है।

स्थानीय मीडिया की माने तो पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट में बैठे थे। तभी उन्हें रायपुर जाने से रोका गया और फिर बगैर किसी सूचना के गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को बाधित करने की कोशिश की जा रही है।

इतना ही नहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी भी की थी। इसके बाद बीजेपी उनपर हमलावर हो गई थी और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके साथ ही कांग्रेस ने उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए हैं।

कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि आज इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे. सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। ये तानाशाही रवैया है. तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया। दरअसल, कांग्रेस का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल से अधिवेशन शुरू होने जा रहा है।

पवन खेड़ा ने ट्वीट कर कहा, मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है। जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे. मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं. नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com