Sunday - 7 January 2024 - 8:59 AM

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में क्यों बरपा है हंगामा

जुबिली न्यूज डेस्क

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। आने वाले समय में यह मामला कितना तूल पकड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा लेकिन हाल-फिलहाल यह विवाद थमता नजर नहीं आ रहा।

दरअसल यहां एक प्रोफेसर ने बलात्कार के मुद्दे पर बनाए गए एक प्रजेंटेशन में हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक बातें लिखी हैं।

जब सोशल मीडिया पर स्लाइड की तस्वीर आई तो हंगामा मच गया। फिर क्या एमयू प्रशासन और फेकल्टी ऑफ मेडिसिन ने असिस्टेंट प्रोफेसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें : ‘अल्लाहु अकबर’ कहने वाली मुस्कान की तारीफ में अलकायदा चीफ ने क्या कहा? 

यह भी पढ़ें : बात सलीके से मगर चोट भरपूर

यह भी पढ़ें : ‘संविधान मुझे मीट खाने की अनुमति देता है’

प्रोफेसर पर स्टूडेंट्स, स्टाफ और नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है।

कई लोगों ने डॉ. जितेंद्र कुमार नाम के इस प्रोफेसर की ट्विटर के जरिए पुलिस से शिकायत की है। देवी-देवताओं पर बेहद आपत्तिजनक बातें लिखने को लेकर लोग एएमयू और प्रोफेसर की निंदा कर रहे हैं।

पुलिस से लोग कड़ी कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

वहीं इस मामले को तूल पकड़ता देख एएमयू प्रशासन ने डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब देने को कहा है।

यह भी पढ़ें :  हार के बाद भी नहीं सुधर रहे सिद्धू, अब क्या पका रहे खिचड़ी?

यह भी पढ़ें :  Video : ‘तुम तो किराये के हो’…इमरान के मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या हुआ?

एएमयू ने अपने एक बयान में कहा, ”डीन की सिफारिश पर यूनिवर्सिटी ने दो सदस्यीय एक जांच कमिटी का गठन किया है। फेकल्टी ऑफ मेडिसिन के प्रो. राकेश भार्गव इसकी जांच करेंगे और दोबारा इस तरह की घटना ना हो इसको लेकर उपाय सुझाएंगे।” इस बीच डॉ. जितेंद्र कुमार ने माफी मांगी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com