जुबिली न्यूज डेस्क
वायु प्रदूषण के खतरे से जूझने वाली देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली यूनीवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कालेज की तरफ से एक अनूठा कदम उठाया जा रहा है।
दरअसल लक्ष्मीबाई कालेज परिसर को गांव की तर्ज पर विकसित किया गया है और इसे गोकुल नाम दिया गया है। कॉलेज में बन रही यज्ञशाला को लेकर प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला ने कहा कि यहां यज्ञ अलग-अलग मौकों पर “वायु को शुद्ध करने” के उद्देश्य से किए जाएंगे।

बताते चलें कि विश्वविद्यालय परिसर में बने गोकुल में झूला, एक झोपड़ी, एक तालाब और एक मंदिर की परिकल्पना है। इसमें इको पार्क सबसे पहले बनाया गया था, जिसमें कई बत्तख और खरगोश रहते हैं।
यह भी पढ़ें : लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर RSS नहीं है मोदी सरकार के साथ
यह भी पढ़ें : चंद लाख में खरीदी 300 करोड़ की जमीन, D-कंपनी कनेक्शन पर ऐसे फंसे मलिक!
यह भी पढ़ें : रूस ने किया जंग का ऐलान और बिखर गया भारतीय शेयर बाजार
गोकुल के उद्देश्य को लेकर प्रिसिंपल वत्सला ने बताया कि इससे दिल्ली में रहने वाले छात्रों व विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का जुड़ाव गांव से बना रहेगा।
प्रिंसिपल ने कहा कि इससे शिक्षा, संस्कृति और संस्कार (मूल्यों) को एक साथ लाया जा सकेगा। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र गांवों से जुड़ें और उसके प्रति सम्मान का भाव रखें।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में, हमने इसे ‘गो कूल’ नाम दिया है क्योंकि यह कॉलेज का एक हिस्सा है। जहां छात्र आएं तो वे अपने सभी तनावों और चिंताओं को भूल मन शांत कर सके।
वहीं यज्ञशाला को लेकर उन्होंने कहा कि यह तैयार होने के अंतिम चरण में है। इसमें गोकुल का नवीनतम जोड़ होगा। उन्होंने कहा कि “यह चैत्र महीने में चालू हो जाएगा। मेरे मन में इसको लेकर कुछ विचार हैं। आगे हम तय करेंगे कि हम कब यज्ञ कर सकते हैं।
प्रिसिंपल ने कहा कि जैसे हर दिन किसी न किसी छात्र का जन्मदिन तो होता ही है। ऐसे में उस अवसर पर यज्ञ आयोजित किए जा सकते हैं। जैसा कि सबको मालूम है कि यज्ञ करने से वायु शुद्ध होती है। हमारा यही अंतिम उद्देश्य भी है।
यह भी पढ़ें : इमरान खान के मोदी से बहस करने की इच्छा पर कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें :IND vs SL 1st T20: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
यह भी पढ़ें : यूक्रेन-रूस मामले में नया मोड़, रूस पर कई देशों ने लगाए प्रतिबंध
उन्होंने कहा कि भविष्य में, हम कुछ तंत्र भी स्थापित करने के विचार में हैं, जिसके माध्यम से हम शोध कर सकते हैं और अध्ययन कर सकते हैं कि आसपास की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए इन यज्ञों का क्या प्रभाव पड़ा है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					