जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर एक बजे करीब अयोध्या पहुंच रहे हैं। योगी करीब 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे। सीएम योगी इस दौरानरामलला के दर्शन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा तब हो रहा है जब एक दिन पूर्व बसपा ने वहां पर ब्राह्मणों को अपने पाले में लाने के लिए बीएसपी ब्राह्मण सम्मेलन किया है।
कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए की गई तैयारियां का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचकर वहां के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने पूछा सवाल-सरकार के प्रवक्ता बताएं कहां गए 300 करोड़ रुपए?
यह भी पढ़ें : कोरोना : सितंबर तक आ सकती है बच्चों की वैक्सीन
यह भी पढ़ें : शिल्पा ने पति को बताया बेगुनाह, कहा-पोर्न प्रोडक्शन में…

हालांकि योगी का दौरा इसलिए अहम है क्योंकि अगस्त के आखिर में राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश के दौरे पर आने वाले है और वो अयोध्या में रामलला के दर्शन भी करने वाले हैं। राम मंदिर निर्माण के कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
यह भी पढ़ें :यूपी चुनाव के लिए ओवैसी ने अखिलेश के सामने क्या शर्त रखी?
यह भी पढ़ें : बड़े अदब से : अथ कुर्सी कथा
यह भी पढ़ें : क्या बसपा भी हिन्दुत्व के रास्ते पर आ गई है?
ऐसे में योगी राष्ट्रपति के दौरे से पूर्व योगी अधिकारियों से बातचीत कर चर्चा करेंगे। इसके साथ यह भी जानकारी मिल रही है कि योगी वहां के दशरथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर सकते है और ऑक्सीजन प्लांट की भी समीक्षा भी कर सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
