Saturday - 20 January 2024 - 5:27 PM

नीतीश सरकार के इस मंत्री ने क्यों की इस्तीफे की पेशकश

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार में बीते कुछ दिनों से सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। जहां एक ओर तेजस्वी यादव दावा कर रहे हैं कि बहुत जल्द नीतीश सरकार जा सकती है।

दूसरी ओर लोक शक्ति पार्टी टूट के कगार पर है। इस बीच नीतीश सरकार को उनके मंत्री ने तगड़ा झटका दिया है।
बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी अपनी सरकार से काफी नाराज है।

उनकी नाराजगी इतनी ज्यादा बढ़ गई है उन्होंने इस्तीफे देने का ऐलान कर दिया है। दरअसल नीतीश सरकार के मंत्री मदन सहनी अफसरशाही और कथित तानाशाही से तंग आकर इस्तीफे की पेशकश की है।

हालांकि सहनी ने यह साफ किया है कि वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे और पार्टी में ही रहेंगे । मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंत्री मदन साहनी ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा, कि जब चपरासी नहीं सुनता तो अफसर की क्या बात करें।

यह भी पढ़ें : भारत में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के नये मामले, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा  

यह भी पढ़ें : GOOD NEWS : 12+ वालों के लिए वैक्सीन तैयार, मांगी आपात इस्तेमाल की मंजूरी  

यह भी पढ़ें :  बांग्लादेश में फिर तेज हुआ कोरोना संक्रमण, लगा सख्त लॉकडाउन

मदन साहनी ने विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद पर मनमानी का आरोप लगाया। साहनी ने कहा कि विभाग में मंत्रियों की कोई नहीं सुनता है।

मंत्री मदन साहनी ने कहा, कि जब गरीबों का भला नहीं कर सकते, कुछ सुधार नहीं कर सकते तो फिर मंत्री पद पर रहने का क्या मतलब है? पार्टी में बने रहेंगे और मुख्यमंत्री ने जो पहचान दी है, उसे जिंदगी भर याद रखेंगे। बता दें कि बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी समाज कल्याण मंत्री हैं।

मदन साहनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोग बरसों से तानाशाही झेल रहे हैं, यातना झेल रहे हैं लेकिन अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है। साहनी ने कहा कि इसलिए अब हमने मन बना लिया है कि हम अब इस्तीफा दे देंगे। 


उधर  राजद प्रवक्ता अरुण कुमार ने ट्वीट कर लिखा, ‘नीतीश सरकार में मंत्री मदन सहनी कह रहे हैं कि उनका अधिकारी क्या चपरासी भी नहीं सुनता इसलिए मैं मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूँ।

कुमार ने आगे लिखा, ‘नीतीश-BJP सरकार अपने ही कुकर्मों से घिर गई है, इसलिए नीतीश सरकार का गिरना तय है!’ इस ट्वीट में राजद प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव का कोट लगाया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com