जुबिली स्पेशल डेस्क
राहुल गांधी इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। उनकी इस यात्रा ने राहुल गांधी की छवि को पूरी तरह से बदलती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं कल तक जिस राहुल गांधी को लोग पसंद नहीं करते थे वहीं लोग आज वहीं भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन कर रहे हैं।
इतना ही नहीं जहां से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकल रही है वहां पर लोगों की भीड़ देखते ही बनती है। वहीं राहुल गांधी भी इस मौके का पूरा फायदा उठा रहे हैं और जनता के दिल में उतरने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
हालांकि उनकी इस यात्रा पर भले ही बीजेपी निशाना साधे लेकिन विपक्ष के कई नेता उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी का बड़ा दावा-दक्षिणी राज्यों के मुकाबले उत्तर भारत में मिल रहा है ज्यादा समर्थन
ये भी पढ़ें-चंदा कोचर और दीपक कोचर होंगे रिहा, बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश
इसके साथ ही सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी जमकर तारीफ की है। टीएमसी सांसद ने कहा, ‘राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है। उनके परिवार के लोगों ने प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की है, और देश के विकास में योगदान दिया है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे यह भी कहा कि राहुल गांधी ने अपनी छवि में सुधार किया है और एक बहुत गंभीर नेता के रूप में उभरे हैं।
लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, कि राहुल गांधी एक यूथ आइकॉन के रूप में उभरे हैं। उनकी छवि पहले की तुलना में अब पूरी तरह से बदल गई है।
कुछ लोग राहुल गांधी की छवि को नष्ट करने की कोशिश करते हैं लेकिन वह देश के एक बहुत ही गंभीर नेता के रूप में उभरे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
