“सीनियर JDU नेता नीरज कुमार ने तब मीडिया से बातचीत में कहा था NDA पहले ही यह तय कर चुका है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, यानी 2025 से 2030 तक भी मुख्यमंत्री वही रहेंगे… बस इतनी सी बात है,
जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार की सियासत में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यही है, क्या 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे? जहां विरोधी दल इस मुद्दे पर लगातार शंका जता रहे हैं, वहीं जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने साफ कर दिया है कि अगली सरकार भी नीतीश कुमार की ही अगुवाई में बनेगी, चाहे सीटों की संख्या कुछ भी हो।
जेडीयू नेता और मंत्री महेश्वर हजारी ने बयान दिया
“चाहे पार्टी फर्स्ट डिवीजन में आए या थर्ड डिवीजन में, मुख्यमंत्री सिर्फ नीतीश कुमार ही बनेंगे। यह तय है, इसमें किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए।”जेडीयू ने अपने पटना कार्यालय पर एक बड़ा पोस्टर भी लगाया है, जिसमें लिखा है
‘25 से 30, फिर से नीतीश’
यह नारा हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के उस बयान की प्रतिक्रिया मानी जा रही है जिसमें उन्होंने सम्राट चौधरी को बिहार में अगला सीएम चेहरा बताया था।
ये भी पढ़ें : सीरिया के राष्ट्रपति अल शरा राजधानी छोड़ भागे, तुर्की ने दी थी चेतावनी
ये भी पढ़ें : “उमा भारती का छलका दर्द, क्यों कहा राजनीति की कीमत परिवार ने चुकाई
JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी दो टूक कहा
“NDA पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।”नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी कुछ महीने पहले सामने आकर कह चुके हैं कि गृह मंत्री अमित शाह ने खुद भरोसा दिलाया है कि 2025 के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। यही बात डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी सार्वजनिक मंचों से कई बार दोहरा चुके हैं।
ये भी पढ़ें-IND vs ENG: यशस्वी फेल, आर्चर ने दिखाया दम
इन सभी बयानों से जेडीयू ने यह साफ संदेश दिया है कि विपक्ष द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम बेबुनियाद है। गठबंधन पूरी तरह एकमत है कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे—और 2025 से 2030 तक वही बिहार की कमान संभालेंगे।