न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। लॉकडाउन में कही खुशियों के दीप जल रहे है तो कहीं आशुओं का सैलाब है। कही कोरोना का डर सता रहा है तो कही ज़िन्दगी जीने का तरीका बदला जा रहा है। ऐसे में यूपी एक रेलवे स्टेशन से ऐसी खुशखबरी सामने आयी है, जिसे सुनकर आपकी आंखें भी भर आएगी।
देश के अनेकों राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। ऐसे में अलग- अलग जगहों से प्रवासी मजदूरों का आना-जाना लगा हुआ है। इस बीच कानपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक अलग नजारा देखने को मिला।
ये भी पढ़े: स्टेन का खुलासा : 200 से पहले आउट थे सचिन

ये भी पढ़े: ऐसा क्या हुआ था कि डिप्रेशन में चली गयी थी नुसरत भारूचा
उत्तर प्रदेश के कानपुर रेलवे स्टेशन पर बाहर से आए प्रवासी मजदूरों और यात्रियों की स्कैनिंग हो रही थी। तभी एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अन्य श्रमिकों ने शेार मचाया। उस समय डॉक्टर स्कैनिंग छोड़कर गर्भवती महिला की मदद के लिए पहंचे। इसके बाद महिला ने डॉक्टर की मदद से एक बच्ची को जन्म दिया।
सभी साथी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने पुलिस और रेलवे मेडिकल स्टाफ की मदद से महिला का प्रसव कराया। महिला के चारों तरफ चादर लगाकर प्रसव संपन्न कराया गया। महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है।
ये भी पढ़े: त्रासदी की कविता : नरेंद्र कुमार की कलम से

महिला का कहना है कि बच्ची का नाम डॉक्टर के नाम पर कविता रखेंगी। वहीं डॉक्टर कविता ने कहा कि यह पल हमारी टीम और मेरे लिए सदैव यादगार रहेगा।
ये नजारा देखने वाले प्रवासी मजदूरों सहित तमाम लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने मिलकर वहां मौजूद रहे डॉक्टर्स की प्रसंशा की और उनके तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
ये भी पढ़े: भत्ते खत्म करने के विरोध में उतरे कर्मचारी संगठन, आज करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
