Sunday - 7 January 2024 - 8:38 AM

ऐसा क्या हुआ था कि डिप्रेशन में चली गयी थी नुसरत भारूचा

न्यूज डेस्क

बॉलीवुड में स्टार्स कड़ी मेहनत के बाद स्टारडम तक पहुँचते हैं। हर किसी को यहां तक पहुंचने के लिए कई रिजेक्शन, कमेंट्स और भी बहुत सी चीजे झेलनी पड़ती है। कुछ इस तरह की दौर से गुजरी हैं एक्ट्रेस नुसरत भारूचा। जोकि आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं।

नुसरत ने कई इंटरव्यूज में बताया कि उन्होंने एक लंबे डिप्रेशन से निकलकर कैसे खुद को संभाला है। जबकि एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ फिल्म थिएटर में हुए एक वाकये के बारे में बताया था, इस वाकये के बाद नुसरत बुरी तरह से टूट गयी थी।

ये तब की बात है जब नुसरत ने बॉलीवुड में कदम रखा था और उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी। लाख कोशिशों के बाद भी वो पहचान नहीं बना पा रही थीं। एक्ट्रेस ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि अपनी फिल्म ‘आकाश वाणी’ के लिए खूब मेहनत की थी। इसके बावजूद वो फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई।

इसके बाद जब वो वापस अपने घर आई तो उनके दोस्तों और परिवार के लोगों ने साथ फिल्म देखने का प्लान बनाया। सभी थिएटर पहुंचे तो वहां ज्यादा लोग नहीं थे। इसके अलावा जहां वो बैठी फिल्म देख रही थीं, उसके ठीक पीछे ही कुछ लोग उनके हर सीन को देखकर मजाक उड़ा रहे थे।

इस घटना ने नुसरत को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया। उस समय परिवार और दोस्तों ने उन्हें बहुत समझाया लेकिन वो इस वाकये को भुला नहीं पर रही थी। नुसरत ने बताया कि वो इसके बाद काफी समय तक डिप्रेशन में रही थीं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. इसके बाद वो लगातार कोशिशें करती रहीं, और उन्हें सफलता भी मिली।

ये भी पढ़े : …तो इस तरह से एक दूसरे के करीब आये थे माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने

ये भी पढ़े : वीडियो में देखिये किसके पैर दबा रहे रितेश देशमुख

ये भी पढ़े : जब सुहाना के लिए फोटोग्राफर बनी गौरी खान

इसके बाद प्यार का पंचनामा के बाद प्यार का पंचनामा 2 आई और फिर सोनू के टीटू की स्वीटी। इन फिल्मों ने नुसरत की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट साबित हुईं। इसके साथ ही उनका करियर भी चल पड़ा।

गौरतलब है कि नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत धार्मिक फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से की थी। ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी इस फिल्म के बाद वो कई सालों तक खाली रहीं। 2010 में उन्हें फिल्म ‘ताजमहल’ मिली। इसके बाद नुसरत को बड़ा ब्रेक फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ के जरिए मिला था। फिर उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com