जुबिली न्यूज डेस्क
मेघालय के गर्वनर सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर केंद्र सरकार और बीजेपी नेतृत्व पर आक्रामक रुख दिखाया। मलिक ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि जब वह किसानों के विरोध प्रदर्शन पर पीएम से चर्चा करने के लिए उनसे मुलाकात किए तो वह “अहंकार” में थे।

हरियाणा के दादरी में एक सामाजिक समारोह को संबोधित करते हुए मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, “मैं जब किसानों के मामले में पीएम मोदी से मिला तो मेरी 5 मिनट में ही उनसे लड़ाई हो गई। वो बहुत घमंड में थे।
यह भी पढ़ें : लिफ्ट में चार दिन तक फंसी रही महिला मरीज़ जब दरवाज़ा खुला तो…
यह भी पढ़ें : लापरवाह ड्राइवर को अदालत ने सुनाई 190 साल की सज़ा
उन्होंने आगे कहा, जब मैंने प्रधानमंत्री जी से कहा, हमारे 500 लोग मर गए, तो उन्होंने जवाब में कहा, मेरे लिए मरे हैं? मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे थे, क्योंकि आप राजा जो बने हुए हो, इसको लेकर मेरा उनसे झगड़ा हो गया।”
मलिक ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा अब आप अमित शाह से मिल लो, जिसके बाद मैं अमित शाह से मिला।
इसके बाद में, दादरी में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गर्वनर मलिक से कृषि कानूनों को समाप्त करने को लेकर सरकार के फैसले पर राय मांगी गई तो उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने जो कहा उसके अलावा और वह क्या कह सकते थे। हमें (किसानों को) फैसला लेना चाहिए। हमें कुछ ऐसा करने के बजाय एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी पाने के लिए उनकी मदद लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार
यह भी पढ़ें : VIDEO : जब PM मोदी खुद करने लगे जिम में वर्कआउट

उन्होंने आगे कहा कि “अभी भी कई मुद्दे लंबित हैं। जैसे किसानों के खिलाफ मामले। सरकार को उन मामलों को वापस लेने की जरूरत है। इसी तरह एमएसपी पर कानून बनाए जाने की जरूरत है।”
मालूम हो राज्यपाल सत्यपाल मलिक इससे पहले भी कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर कई बार बयान दे चुके हैं। नवंबर में, जयपुर में बोलते हुए उन्होंने कहा था कि केंद्र को अंतत: किसानों की मांगों को मानना होगा।
मलिक ने यह भी कहा कि जब भी वह किसानों के मुद्दे पर बोलते हैं, तो उन्हें कुछ सप्ताह के लिए आशंका होती है कि उन्हें दिल्ली से फोन आ सकता है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					