Monday - 22 January 2024 - 2:47 AM

ऐसा क्या हुआ कि अखिलेश-शिवपाल के बोल फिर मिल बैठे

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कानपुर में शातिर अपराधी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ एक्शन के दौरान आठ पुसिलकर्मियों के शहीद होने पर पूरे प्रदेश में गुस्सा के माहौल है। अपराधी पकडऩे के लिए यूपी पुलिस ने कमर कस ली है। उधर इस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर कहा कि कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के आठ वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि।

उप्र के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में ‘सत्ताधारियों और अपराधियों ‘की मिलीभगत का ख़ामियाज़ा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है। अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए।

ये भी पढ़े : यूपी को हिलाने वाला कौन है विकास दुबे ?

ये भी पढ़े : चीन से तनाव के बीच अचानक लेह पहुंचे पीएम मोदी

इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि उप्र की भाजपा सरकार अपनी पोलपट्टी खुलने के डर से आनन-फ़ानन में मुख्य अपराधी को न पकड़कर छोटी-मोटी मुठभेड़ दिखाने का नाटक करवा रही है। इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल और गिरेगा तथा पुलिस का आक्रोश भी बढ़ेगा। सरकार तुरंत मुआवज़ा घोषित करे व परिजनों को हर संभव संरक्षण दे। निंदनीय!

ये भी पढ़े :  पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का क्या है सच ?

ये भी पढ़े: दिल्ली पहुंचने के बाद भी राष्ट्रीय एजेंडे में नहीं

दूसरी ओर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक ट्वीट कर कहा है कि कानपुर में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस के 08 जवानों के शहीद होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत पुलिसकर्मियों की आत्मा को शांति व पीड़ित परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। कर्तव्यपथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com