जुबिली न्यूज डेस्क
चरमपंथी संगठन अलकायदा प्रमुख अल-जवाहिरी द्वारा कर्नाटक हिजाब विवाद के बीच चर्चा में आई मुस्कान खान की तारीफ पर अब उनके पिता ने जवाब दिया है।

मुस्कान खान के पिता मोहम्मद हुसैन खान ने अलकायदा प्रमुख अल-जवाहिरी के बयान को गलत बताते हुए कहा है कि वो और उनका परिवार भारत में शांति से रह रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट में मुस्कान खान के पिता के हवाले से कहा गया है, “हम इसके (वीडियो) के बारे में कुछ नहीं जानते। हमें नहीं पता वो कौन हैं। मैंने आज उन्हें पहली बार देखा। उन्होंने कुछ अरबी भाषा में बोला…हम सब यहां प्यार और भरोसे के साथ भाइयों की तरह रह रहे हैं।”
जवाहिरी के मुस्कान की तारीफ करने के सवाल पर मोहम्म हुसैन ने कहा, “लोगों को जो मन है वो कहते हैं…इसे बेवजह परेशानी होती है। हम हमारे देश में शांति से रह रहे हैं, हम नहीं चाहते कि वो हमारे बारे में बात करें क्योंकि उनका हमसे कोई लेना-देना नहीं..ये गलत है, ये हमारे बीच फूट डालने की कोशिश है।”
यह भी पढ़ें : सम्पत्ति पर कब्ज़ा जमाने के लिए वो बन गया भगवान का पिता
यह भी पढ़ें : हार के बाद भी नहीं सुधर रहे सिद्धू, अब क्या पका रहे खिचड़ी?
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में क्यों बरपा है हंगामा

दरअसल 5 अप्रैल को जारी अल-जवाहिरी के वीडियो में कर्नाटक की छात्रा मुस्कान का जिक्र करते हुए उन्हें ‘भारत की नेक महिला’ बताया गया है।
मुस्कान खान कर्नाटक में हिजाब विवाद के दौरान हिंदू कार्यकर्ताओं के सामने नारा लगाने के बाद चर्चा में आई थीं।
यह भी पढ़ें : ‘अल्लाहु अकबर’ कहने वाली मुस्कान की तारीफ में अलकायदा चीफ ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : बात सलीके से मगर चोट भरपूर
यह भी पढ़ें : ‘संविधान मुझे मीट खाने की अनुमति देता है’
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					