जुबिली न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के साथ-साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाया है। उन्होंने सोनिया गांधी से भी सवाल पूछा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है। इससे पहले रविवार को एमपी पुलिस ने कोरोना के B.1.617 वेरिएंट को ‘भारतीय वेरिएंट’ कहने पर कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

गलत सूचनाएं फैलाने के आरोप में कमलनाथ के ऊपर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : कोरोना महामारी फैलने से पहले वुहान लैब का स्टाफ पड़ा था बीमार : खुफिया रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में 4400 से अधिक मौतें
यह कार्रवाई भाजपा की ओर से दर्ज शिकायत पर की गई है।
आक्रामक हुई भाजपा
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘इंडिया कोरोना’ और कथित ‘आग लगा दो’ वाले बयान को लेकर सवाल उठाए।
कमलनाथ पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “एक तरफ सरकार जनता के सहयोग से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की कोशिश में लगी है, वहीं कांग्रेस आग लगाने की तैयारी में लगी है। कमलनाथ जी जवाब दें, इस समय जब साथ मिलकर लडऩे का है, आप मौत का उत्सव मना रहे हैं। आप प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं।”
यह भी पढ़ें : TMC छोड़ BJP में गए नेताओं को हो रहा पछतावा, कहा- दीदी को छोड़कर की गलती
यह भी पढ़ें : दादागिरी करने वाले कलेक्टर पर गिरी गाज, CM भूपेश ने दिए ये आदेश
गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा था कि ‘सबसे पहले भारत में पाए गए B.1.617 स्ट्रेन को दुनिया ‘भारतीय वेरिएंट’ के तौर पर जानती है।
उन्होंने आगे कहा था, -“दुनिया में भारत कोरोना के समानार्थक हो गए हैं और ‘मेरा भारत’ अब ‘मेरा भारत कोविड में’ बदल गया है।”

आगजनी के लिए उकसाने का आरोप
इससे पहले भाजपा ने कमलनाथ पर यह आरोप भी लगाया था कि वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ‘आगजनी करने के लिए उकसा रहे हैं।
भाजपा ने एक वर्चुअल मीटिंग का 20 सेकंड का एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया था कि इस वर्चुअल मीटिंग में कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि ‘यह सही मौका है’ और किसानों को न्याय दिलाने के लिए ‘आग लगा दो।’
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नदियों में लाशें नहीं हमारी गैरत बही है
यह भी पढ़ें : इस एप पर प्राणायाम के जरिए सेहतयाब हो रहे है लोग
अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ के इन्हीं सब बयानों को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी सवाल किया है।
उन्होंने कहा, “क्या मैडम सोनिया गांधी कमलनाथ जी के ‘इंडियन कोरोना’ वाले बयान से सहमत हैं? आग लगाने का विचार कमलनाथ जी का विचार है या आपकी तरफ से निर्देश दिए गए हैं? अगर कमलनाथ जी अपने मन से यह कह रहे हैं तो आप धृतराष्ट्र बन कर तमाशा क्यों देख रही हैं?”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
