जुबली स्पेशल डेस्क
कोयंबटूर। देश के जाने माने अभिनेता कमल हासन अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमल हासन एक अभिनेता होने के साथ साथ राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
कमल हासन (Kamal Haasan) मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक है। उन्होंने रविवार को अपने राजनितिक करियर को लेकर कहा है कि यदि सिनेमा उनके राजनीतिक करियर में बाधा बनता है तो वह उसे छोड़ने को तैयार हैं। इतना ही नहीं उन्होंने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बताया है।
ये भी पढ़े: समस्याओं के निदान के लिए त्यागना होगा नकल संस्कृति
ये भी पढ़े: युवक को मौसी से हुआ प्यार और फिर अचानक से …
ये भी पढ़े:कोरोना को लेकर योगी सरकार का क़्या है प्लान

कमल हासन ने कहा कि ‘यदि वे मेरे राजनीतिक करियर में बाधा बनती हैं तो मैं अपनी मौजूदा फिल्मों को पूरा करने के बाद सिनेमा छोड़ दूंगा।
उन्होंने आगे कहा की राजनीति में उनका आना ऐतिहासिक है क्योंकि वह उन 30 फीसद लोगों में से हैं जो राजनीति से बिल्कुल दूर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन ने बतौर विधायक अपने आदर्शों का प्रचार करने एवं जनसेवा के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई फिल्मों में अभिनय किया था।
ये भी पढ़े: कैसे बिगड़ा हुआ है रसोई का बजट, इनके दाम भी बढ़े
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सत्ता के लिए धर्म की ब्लैकमेलिंग कहां ले जाएगी ?
कमल हासन एक सवाल के जवाब में कहा है की उनके कई साथी उम्मीदवार कहते हैं कि वह राजनीति से गायब हो जायेंगे और फिर से सिनेमा में आ जायेंगे।
उन्होंने कहा की हम देखते हैं कि कौन गायब होगा, यह तो जनता को तय करना है.’’ उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ वर्गों से धमकियां मिली हैं।
ये भी पढ़े: कैसे बिगड़ा हुआ है रसोई का बजट, इनके दाम भी बढ़े
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सत्ता के लिए धर्म की ब्लैकमेलिंग कहां ले जाएगी ?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
