Tuesday - 9 January 2024 - 4:14 PM

अमेरिका ने भारत के लिए किस बात की जतायी आशंका

न्यूज डेस्क

जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान किस कदर बौखलाया है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि भारत हीं दुनिया के कई देशों को इस बात का डर है कि पाक आतंकी भारत पर हमला कर सकते हैं।

एक अक्टूबर को अमेरिका ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में आतंकवादी हमलों को अंजाम दे सकते हैं। साथ ही अमेरिका ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान इन आतंकवादी समूहों को काबू में रखे तो इन हमलों को रोका जा सकता है।

वॉशिंगटन की जनता से भारत प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक रक्षा मंत्री रैंडल शाइवर ने कहा कि भारत सरकार के कश्मीर पर किए गए फैसले के बाद कई देशों को डर है कि आतंकवादी समूह सीमापार से हमलों को अंजाम दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि चीन इस तरह का कोई संघर्ष चाहेगा या उसका समर्थन करेगा।’

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए 144 नाबालिग

यह भी पढ़ें :  बकरी की मौत से कम्पनी को 2.5 करोड़ का नुकसान

शाइवर कश्मीर मुद्दे पर चीन द्वारा पाकिस्तान को समर्थन देने के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करते हुए धारा 370 निष्प्रभावी कर दिया है।

सहायक रक्षा मंत्री शाइवर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह (कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को चीन का समर्थन) बहुत हद तक कूटनीतिक एवं राजनीतिक समर्थन है।’

वहीं पेंटागन के शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने (चीन ने) पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर समर्थन दिया है। संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा ले जाया जाए या नहीं, इस संबंध में कुछ चर्चा हुई तो चीन इसका समर्थन करेगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि चीन इससे ज्यादा कुछ करेगा।’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ चीन का लंबे समय से अच्छे संबंध है। चीन की भारत के साथ प्रतिद्वंद्विता बढ़ रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत चीन के साथ स्थिर संबंध चाहता है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के मौजूदा दौरे का जिक्र करते हुए शाइवर ने कहा कि अमेरिका उनके साथ विचार-विमर्श कर रहा है।

यह भी पढ़ें : इशरत जहां की मां ने कहा-‘नाउम्मीद और बेबस’ हो चुकी हूं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com