Friday - 19 January 2024 - 6:21 PM

अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में सस्ते में निपटा वेस्टइंडीज

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। आमिर हमजा व यामिन अहमदजई की घातक गेंदबाजी के बदौलत अफगानिस्तान ने एक मात्र टेस्ट से पहले चार दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी को 168 रन के स्कोर पर समेट दिया है। अफगानिस्तान ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 49 रन लिए है।

अफगानिस्तान अभी भी वेस्टइंडीज के स्कोर से 119 रन पीछे है। इससे पूर्व अटल इकाना स्टेडियम पर शुरू हुए चार दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी केसी ब्रैथवेट (46) व जेडी कैंपबेल (04) ने पहले विकेट के लिए 24 रन जोड़े। अफगानिस्तानी कप्तान असगर अफगॉनी ने गेंदबाजी में बड़ा बदलाव करते हुए स्पिनरों से ज्यादा गेंद करायी। इसका फायदा अफगानिस्तानी टीम को मिलने लगा।

शुरुआत झटकों के बाद वेस्टइंडीज टीम को संभालने की जिम्मेदारी शाई होप पर थी लेकिन वह भी आमिर हमजा की स्पिन के आगे बेबस नजर आये और केवल 26 रन का योगदान ही दे सके। इसके बाद दो झटके वेस्टइंडीज को और लगे। एसएसजे ब्रुक्स (04) व चेस (01) रन के योग पर चलते बने।

इसके बाद निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आये शिमरोन हेटमेयर (38) रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को किसी तरह से 168 तक के स्कोर पर पहुंचाया। अफगानिस्तान की तरफ से आमिर हमजा ने चार व यामिन अहमदजई ने तीन विकेट चटकाये। जवाब में अफगानिस्तान टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही और उसके तीन विकेट केवल 49 रन के योग पर गिर गए। पहले दिन के खेल समाप्त होने तक जावेद (21) व कप्तान असगर अफगानी (00) के स्कोर पर नाबाद है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com