जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मौजूदा समय में सोशल मीडिया हर कोई सक्रिय रहता है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से हर समाचार हम तक बेहद कम समय में पहुंच जाता है लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर अचानक से कोई वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है।
इसके आलावा किसी बड़े एक्टर या फिर एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल होता है कि उन्हेंं बड़ा स्टार बना डालता है लेकिन कभी-कभी यही वीडिया इंसान को परेशानी में डाल सकता है।
यूपी में एक बीजेपी नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो उनके लिए बड़ी परेशानी बन सकता है। दरअसल वीडियो में उत्तर प्रदेश के सीतापुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक शशांक त्रिवेदी में एसडीएम को जूतों से मारने की बात कह रहे हैं।
आलम तो यह है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर अब बहस भी देखने को मिल रही है और विधायक शशांक त्रिवेदी के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है।

इस पूरे मामले में अब विधायक शशांक त्रिवेदी ने चुप्पी साध ली है। पूरा मामला सीतापुर के महोली तहसील के पकरिया पांडे गांव का बताया जा रहा है।
मामला अवैध अतिक्रमण से जुड़ा बताया जा रहा है। इस गांव में अनुज मिश्रा पुत्र कन्हैया लाल मिश्रा ने अवैध अतिक्रमण कर एक मकान बनाकर जमीन पर अपना कब्जा जमा लिया था।
इसके बाद लेखपाल के अल्टीमेटम दिया लेकिन इस पर कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली और जब जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं हुई तो कार्रवाई हुई।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एसडीएम ने राजस्व टीम को मौके पर ले जाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया। इतना ही नहीं एसडीएम ने उक्त परिवार को अस्थायी रूप से रहने के लिए जमीन भी दे दी लेकिन इसके बाद मामले में तब नया मोड आ गया जब बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी ने वहां पर पहुंच गए और पुनर्निर्माण शुरू करा दिया।
इस दौरान किसी से फोन पर बात करते हुए विधायक ने कहा, ”SDM की इतनी हिम्मत की वह मकान गिराएंगे, उनको जूतों से मारेंगे… सही कर देंगे। माना जा रहा है कि किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। अब बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी पसीने छूटते नजर आ रहे हैं और उनके मुंह पर ताला लटक गया है।
यह भी पढ़े : बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका दे सकती हैं ममता
यह भी पढ़े : अफगानिस्तान में पाक के दखल से भड़के नागरिक, ISI चीफ का हो रहा विरोध
#सीतापुर महोली से भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी
… विधायक #SDM को जूतों से मारने का ऐलान कर रहे…
.. वो भी सुन ले जो बोल रहे है #करनाल SDM ने सही किया ..#JusticeForKarnalFarmers#Karnal #FarmersProtest pic.twitter.com/Es2v3m6PPm— HAJARA SINGH GILL (@HarryGi03831123) September 8, 2021
हालांकि मामला बढ़ता देख विधायक ने केवल इतना कहा है कि प्रशासन ने गलत तरीके से अतिक्रमण हटाया है जिसकी शिकायत उन्होंने ऊपर की है।
वहीं एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर का बयान भी सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि नक्शा देखने के बाद राजस्व टीम ने कार्रवाई की, परिवार को रहने के लिए अलग से जमीन भी दी गई थी, विधायक को किसी ने गलत सूचना दी गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
