Tuesday - 9 January 2024 - 6:08 PM

VIDEO : सिर फोड़ देना है, छोड़ना नहीं…और SDM बन गया ‘जनरल डायर’!

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली हरियाणा के करनाल में पुलिस ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध कर रहे किसानों पर शनिवार को जमकर लाठीचाज की है। हालांकि अब यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

इस मामले में राजनीति तेज हो गई है। राहुल गांधी ने इस पूरे मामले पर ट्वीट कर कहा है कि फिर ख़ून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का!

उधर इस पूरी घटना पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल हरियाणा के करनाल में पुलिस ने किसानों पर शनिवार को जमकर लाठीचार्ज किया था लेकिन मामले तब नया मोड आ गया जब एक वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा नजर आ रहे हैं और जिसमें वह पुलिसकर्मियों से विरोध प्रदर्शन करने वालों का सिर फोड़ देने की कहते दिखायी पड़ रहे हैं।

अब इस वीडियो के सहारे विपक्ष ने सरकार को घेरा है और तीखे सवाल किये हैं। इतना ही नहीं वीडियो को पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेताओं के साथ ही बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी सवाल खड़े किए हैं। किसानों की पिटाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कह दिया कि बीजेपी सरकार जनरल डायर जैसा बर्ताव कर रही है…

https://twitter.com/rssurjewala/status/1431578962694524932?s=20

यही नहीं भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी इस घटना की निंदा की है। उन्होंने एक वीडिया ट्वीट किया है और लिखा कि मुझे उम्मीद है कि यह वीडियो एडिटेड होगा और डीएम ने यह बातें नहीं कही होंगी, नहीं तो यह अस्वीकार्य है कि लोकतांत्रिक देश में हमारे नागरिकों के साथ ऐसा बर्ताव किया जाए।

पढ़ें : भारत में एक दिन में एक करोड़ कोरोना टीका लगने पर WHO ने क्या कहा?

पढ़ें : …तो कुर्सी बचाने में कामयाब हो ही गए सीएम बघेल!

आखिर एसडीएम आयुष ने क्या कहा

वायरल वीडियो को गौर से सुने तो उसमें एसडीएम आयुष बोल रहे हैं कि यह बहुत सिंपल और स्पष्ट है। कोई कहीं से हो, उसके आगे नहीं जाएगा। अगर जाता है तो लाठी से उसका सिर फोड़ देना।

कोई निर्देश या डायरेक्शन की जरूरत नहीं है, उठा-उठा कर मारना। हम किसी भी तरह से सिक्योरिटी ब्रीच नहीं होने देंगे। हमारे पास पर्याप्त फोर्स है।

पढ़ें :  कई मरीजों में एक साल तक रहता है कोरोना का लक्षण : शोध

भारतीय किसान यूनियन ने सख्त रूख अपनाते हुए कहा है कि जब तक हरियाणा पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए किसानों को रिहा नहीं किया जाता, वे टोल और हाईवे ब्लॉक रखेंगे।

क्या है पूरा मामला

करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी में थे लेकिन इसी कार्यक्रम के रिोध में किसान करनाल के घरौंडा में एक टोल पर इक_ा हो गए। ये किसान कोई और नहीं थे बल्कि किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे।

पढ़ें :  सिद्धू ने अपनी पार्टी को धमकाते हुए कहा-ईंट से ईंट बजा देंगे, देखें Video

पढ़ें :   गिरफ्तारी के बाद ट्विटर इंडिया पर TOP में ट्रेंड हुए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जमकर इन किसानों पर लाठीचार्ज किया है। इसमें कई किसानों को गम्भीर चोटे भी आई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com