Monday - 8 January 2024 - 9:45 PM

UP- बिहार में विकराल बाढ़, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम कहर बरपा रहा है। सितंबर के आखिर में आसमान से आफत कुछ इस तरह बरसी है कि जगह- जगह पानी- पानी हो गया। सड़कें तो मानो नहर बन गई हो लोगों को शहर में भी नाव पर घूमना पड़ रहा है।

14 जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। पटना में हाईकोर्ट के जज के घर में भी भरा पानी। रेस्क्यू टीम ने बोट पर बिठाकर सकुशल निकाला जज का परिवार। पटना में भी नहीं राहत, शहर के कई इलाकों में 5 से 8 फीट तक जलभराव।

उत्तर प्रदेश- बिहार में बाढ़ के कारण 100 लोगों से अधिक की मौत हो गई है। जबकि बिहार में अभी तक 23 तो वहीं उत्तर प्रदेश में 107 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

बिहार में बारिश की वजह से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है और इसका सबसे ज्यादा असर राजधानी पटना में करना पड़ रहा है। पटना से सामने आ रही तस्वीरें सरकार के सुशासन पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है तो राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे सिर्फ प्राकृतिक आपदा बता रहे हैं।

https://twitter.com/SirJadeja/status/1178384021862191106?s=20

पटना के कई इलाकों में तो 8 फीट तक पानी भर गया है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। बिहार के साथ- साथ उत्तर प्रदेश का भी बुरा हाल है, यहां पर बरसाती बाढ़ के कारण 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है। अस्पताल- घर हर जगह घुटनों तक पानी भरा है।

यूपी के कई हिस्सों में बाढ़ के कारण कई लोगों की मौत पिछले तीन दिनों में ही हुई है। बाढ़ प्रभावित जिलों में गाजीपुर, चंदौली, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, बलिया, फतेहपुर, अयोध्या और रायबरेली जैसे शहर हैं।

इन जिलों में येलो अलर्ट

बिहार में आज भी बारिश का अलर्ट है, मौसम विभाग ने बिहार के 14 जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया, उनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, वैशाली और मुंगेर शामिल है।

जबकि पटना, गोपालगंज, शेखपुरा, चंपारण, सीवान समेत बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना में मंगलवार तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, साथ ही 12 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। सिर्फ आम आदमी नहीं बल्कि नेताओं के घर भी इन दिनों किसी टापू की तरह लग रहे हैं, फिर चाहे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी हो, राजीव प्रताप रूडी या फिर नंद किशोर यादव का घर हो।

आज मानसून का आखिरी दिन पर राहत के आसार नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक, चार महीने लंबे मानसूनी सीजन का सोमवार को आखिरी दिन है, लेकिन आईएमडी महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा के मुताबिक, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के ऊपर मानूसन अब भी मजबूती से सक्रिय है यानी अगले कुछ दिन और भारी बारिश होने की संभावना है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com