जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। विराट कोहली आज बेहद खुश नजर आए क्योंकि उनकी 17 साल की मेहनत आखिरकार 18वें साल में रंग लाई और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पहली बार आईपीएल की चैंपियन बनी।
आईपीएल 2025 के दौरान विराट ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया था, लेकिन उनके बल्ले से रन लगातार निकल रहे थे। भले ही कोहली आरसीबी के कप्तान नहीं रहे, लेकिन मैदान पर उनकी मौजूदगी और सलाह टीम के लिए बेहद अहम साबित हुई।

https://twitter.com/SupriyaShrinate/status/1929967625255240191
जब RCB जीत के करीब पहुंची, विराट कोहली के चेहरे के भाव देखने लायक थे। उनकी आंखों में आंसू थे। आमतौर पर मैदान पर आक्रामक अंदाज में दिखने वाले विराट, इस भावुक पल में खुद को रोक नहीं पाए। जीत के बाद वो साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न में डूब गए और उनकी आंखों में खुशी के आंसू साफ नजर आ रहे थे।
जीत के इस पल पर पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैदान पर मौजूद थीं। उन्होंने विराट को गले लगाकर बधाई दी और खुद भी भावुक होकर रो पड़ीं। कोहली की 17 साल की तपस्या का फल आज मिला और RCB ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई।
17 साल के लंबे इंतज़ार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खिताब जीत लिया। मंगलवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
इस खिताबी मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 190 रन बनाए। टीम की ओर से विराट कोहली ने 43 रन, कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन, जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने क्रमशः 24-24 रन और लियम लिविंगस्टन ने 25 रनों की उपयोगी पारी खेली।
जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन ही बना सकी। RCB की ओर से कुनाल पांडेया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही RCB ने 17 साल पुराने सूखे को खत्म कर इतिहास रच दिया। कुनाल पांडेया और भुवी ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में RCB के लिए कुनाल पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में दो विकेट लेकर पंजाब की जीत की रही-सही उम्मीदें भी खत्म कर दीं। पंजाब के लिए शशांक सिंह ने नाबाद 61 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
इस सीजन में विराट कोहली RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 15 मैचों में कुल 657 रन बनाए और एक बार फिर साबित किया कि वो टीम की रीढ़ हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
