- गाजियाबाद: दिल्ली-Meerut एक्सप्रेसवे पर बेकाबू कार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी जोरदार टक्कर
- हालत गंभीर
जुबिली स्पेशल डेस्क
गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एक बेकाबू एर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इसमें साफ दिख रहा है कि कार अचानक तेज रफ्तार में दाईं ओर मुड़ी और सड़क किनारे खड़े पुलिसकर्मी विपिन कुमार को तेज रफ्तार में उड़ा दिया।
टक्कर का खौफनाक मंजर
फुटेज में नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी विपिन ट्रैफिक नियंत्रित कर रहे थे। तभी सफेद रंग की एर्टिगा कार तेज रफ्तार से आती है और अचानक संतुलन खोकर उनकी तरफ बढ़ जाती है।
पल भर में कार इतनी जोर से टकराती है कि विपिन कई फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरते हैं। हादसे की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग सहम गए और कुछ क्षण तक समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है।

हालत गंभीर, दोनों पैर टूटे
टक्कर में विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके दोनों पैर टूट गए, शरीर पर गहरे जख्म आए और करीब 32 टांके लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें –JPC विवाद: विपक्षी दलों का बहिष्कार, कांग्रेस दुविधा में फंसी
हादसे के तुरंत बाद सहकर्मियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें खून से लथपथ हालत में मणिपाल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और लगातार इलाज चल रहा है।
फरार हुआ ड्राइवर, CCTV से पकड़ा गया
हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन विजयनगर थाना पुलिस ने तेजी दिखाते हुए CCTV फुटेज के आधार पर ड्राइवर की पहचान कर उसे दबोच लिया। उसके साथ कार में मौजूद एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी मधुबन बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार को भी कब्जे में ले लिया है।
जांच में कई सवाल
पुलिस हादसे के हर पहलू की जांच कर रही है। CCTV देखकर यह आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं ड्राइवर ने जानबूझकर टक्कर तो नहीं मारी। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में तकनीकी साक्ष्यों और ड्राइवर की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
हादसा 22 अगस्त की शाम का
यह सड़क दुर्घटना 22 अगस्त की शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। उस समय विपिन एक्सप्रेसवे पर वाहनों को नियंत्रित कर रहे थे। तभी अचानक यह हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से कम नहीं रही होगी।
ये भी पढ़ें –कुशीनगर एक्सप्रेस के बाथरूम में 5 साल के मासूम का शव, रिश्तेदार पर हत्या का आरोप
गाजियाबाद का यह हादसा एक बार फिर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के दौरान सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। एक्सप्रेसवे पर लगातार तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग से होने वाली दुर्घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
ये भी पढ़ें –पूजा पाल की चिट्ठी से मचा बवाल, शिवपाल यादव का पलटवार
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपिन कुमार को तेज रफ्तार गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विपिन हवा में कई फुट ऊपर उछल गए। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। pic.twitter.com/zhYJY98MSk
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) August 23, 2025
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
