जुबिली स्पेशल डेस्क
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने दिल्ली बार्डर को घेर रखा है. केन्द्र सरकार के साथ इस मुद्दे पर पांच दौर की बात हो चुकी है। पांच दौर की बातचीत के बाद भी हालात जहाँ के तहां हैं। न सरकार झुकने को तैयार है न किसान ही अपने आगे बढ़े हुए कदम पीछे हटाने को तैयार हैं।
किसान अपने तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन दिल्ली से सटे नोएडा में भी किसान प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन यहां पर प्रदर्शन बेहद अलग अंदाज में किया जा रहा है।
दरअसल यहां पर एक शख्स एक भैंस के आगे बीन बजानी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि उसने ऐसा केवल इसलिए किया है कि ताकि यह दिखाया जा सके कि मोदी सरकार का रवैया किसानों की तरह ऐसा ही है।

#WATCH | नोएडा: कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए एक व्यक्ति ने भैंस के आगे बीन बजाई। #FarmersProtest pic.twitter.com/h8PdluagHj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2020
बता दे कि केन्द्र सरकार और किसानों के बीच नौ दिसम्बर को छठे दौर की बातचीत होनी है। इस बातचीत में सरकार कृषि कानूनों में संशोधन का प्रस्ताव किसान नेताओं के सामने रखेगी लेकिन किसान अपनी पुरानी रणनीति के साथ सरकार के सामने पहुंचेंगे। किसानों को कोई भी संशोधन मंज़ूर नहीं है किसान किसी भी सूरत में कृषि कानूनों को वापस कराना चाहती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
