जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पहला मैच हारने वाली भारत की महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को जोरदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से पराजित कर पांच मैचों की वन डे सीरीज में जोरदार वापसी की है।
मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया ने इसका जश्न भी खूब मनाया है। जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज करने के बाद खिलाडिय़ों ने तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म मास्टर के गाने पर जमकर डांस कर अपनी खुशी मनायी है।

ये भी पढ़ें बुमराह की होने वाली पत्नी की ये तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे क्लीन बोल्ड
ये भी पढ़ें इस दिन होगा IPL 2021 का आगाज, देखें-फुल शेड्यूल
भारतीय खिलाडिय़ों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वेदा कृष्णमूर्ति, आकांक्षा कोहली, वीआर वनीथा, ममता माबेन ने ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी
ये भी पढ़ें आखिर किस फैसले का हरमनप्रीत कौर को भी अफसोस है
ये भी पढ़ें इकाना में भारतीय महिला टीम ने शुरू की अपनी तैयारी, बहाया पसीना
वेदा ने खुद इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि इससे पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इंस्टाग्राम पर जिम वर्कआउट का वीडियो शेयर किया था, जिसमें अश्विन के साथ चाइनामैन कुलदीप यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ‘मास्टर’ के गाने पर डांस कर रहे थे।
View this post on Instagram
बता दे कि झूलन गोस्वामी (42 रन देकर चार विकेट) के बाद स्मृति मंधाना (नाबाद 80) और पूनम राउत (नाबाद 62) की पारी के बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अटल इकना स्टेडियम पर मेहमान दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वन डे मुकाबले में 9 विकेट से पराजित पांच मैचों की वन डे सीरीज में 1-1 बराबरी कर ली थी ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
