जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो। आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है।

ये वीडियो है स्पिनर युजवेंद्र चहल टीवी का जो ड्रेसिंग रूम का सर्वे करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में चहल कहते हैं, ‘आज हम ड्रेसिंग रूम का सर्वे करवाएंगे.’ चहल ने इसके बाद कप्तान और उप-कप्तान से सबके परिचय करवाया। वीडियो में चहल ईशान किशन के साथ मजाक करते हुए भी दिखाई देते हैं।
चहल ने ईशान से पूछा कि क्या आप हमारे दर्शकों को आपके दोहरे शतक के पीछे मेरे योगदान के बारे में बताएंगे? इस वीडियो को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और ये तेजी से वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/BCCI/status/1616481917821648897?s=20&t=C8Zj79WEGrWFciH79pe8dA
ये भी पढ़ें-पुंछ में पूर्व कांग्रेस विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम के घर पर हुई फायरिंग
ये भी पढ़ें-Russia-Ukraine War : जेलेंस्की का बड़ा सवाल-पुतिन जिंदा हैं या नहीं?
ईशान ने जवाब दिया, कि खेल से पहले उन्होंने (चहल) मुझे सीरियस होने और समय पर सोने के लिए कहा था। उन्होंने मुझसे कहा कि खुद पर विश्वास करो, तुम्हें शतक बनाना है, लेकिन मैंने उनकी एक भी बात नहीं सुनी। चहल ने तुरंत टोकते हुए कहा, ‘क्योंकि मैं वहां (बांग्लादेश) में नहीं था. फिर दोनों ठहाके लगाकर हंस पड़े।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
