जुबिली न्यूज़ डेस्क
समाजवादी पार्टी के कई नेताओं की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। शामली में कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन, उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है। उनपर ये मामला गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से एक बार फिर विधायक और उनकी मां की मुश्किलें बढ़ गई है।
पुलिस के अनुसार, यह कानूनी कार्रवाई जिलाधिकारी के अनुमोदन पर की गई है। बता दें कि पूर्व में सपा विधायक पर दर्ज मुकदमों के चलते उन्हें जनवरी 2020 में जेल भेजा गया था. इसके बाद लंबी कानूनी कार्रवाई होने के बाद फरवरी 2020 में उन्हें जमानत मिली थी।
इसके बाद कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने छह फरवरी को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी।

इंस्पेक्टर कैराना ने कोतवाली में दर्ज कराए मामले में सपा विधायक पर संगीन धाराओं में चार मुकदमें दर्ज कराने और उनकी मां तबस्सुम बेगम पर एक मामला दर्ज होने की बात कही है। इसके अलावा झिंझाना के मोहल्ला पठानान निवासी हैदर अली और गांव रामड़ा के निवासी 37 लोगों को भी इसमें नामजद किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस गिरोह के लीडर नाहिद हसन थे। पिछले वर्ष अक्टूबर माह में कैराना से सपा विधायक कुछ पीड़ितों के साथ थाने पहुंचे थे इसके बाद उनकी इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के साथ नोंकझोंक हो गई थी। तब उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था ।
ये भी पढ़े : योगी सरकार का ये कदम देगा लोगों को बड़ी राहत
ये भी पढ़े : योगी सरकार के इस फैसले की क्यों हो रही है चर्चा
वहीं, इसके विरोध में सपा विधायक ने दो नवंबर को जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद काफी गहमागहमी और तनावपूर्ण माहौल में सपा विधायक ने गिरफ्तारी स्थगित कर प्रशासनिक अधिकारियों को अपना ज्ञापन सौंपा था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
