जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक बेहद खौफनाक घटना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक यहां पर एक नाबालिग के पेट में कम्प्रेशर (वैक्यूम क्लीनर) से प्राइवेट पार्ट में हवा भर दी।
इतना ही नहीं आनन-फानन में इस नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है।
अस्तपाल ले जाने के समय नाबालिग ने एंबुलेंस में अपने ऊपर हुए जुल्म की पूरी दास्ता बतायी है और आरोपियों के नाम भी उजागर किया है।
इसके बाद परिजनों ने घटना के तीन दिन बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पूरा मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गुरुनानक राइस मिल का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े : मतदाताओं को लुभाने के लिए बंगला गीत गायेंगे भाजपा नेता!
ये भी पढ़े : महिला दिवस : इस मौके पर दिल्ली पहुंच रही करीब 40 हजार महिलाएं
ये भी पढ़े : कितनी सशक्त हुईं महिलाएं ?

बताया जा रहा 14 साल का राजू (बदला हुआ नाम) कक्षा 9 का छात्र था और उसके घर की हालत बेहद खराब थी।इसके आलावा उसके पिता को कुछ दिन पहले चोट लगी थी और इस वजह से काम नहीं रहा था और उसकी जगह गुरुनानक राइस मिल में मजदूरी करने जाता था।
इस मील में चार युवक भी काम करते थे लेकिन आरोप है कि लंच के वक्त गांव के दो युवकों ने मजाक-मजाक में उसे पकड़ लिया।
बाकी एक ने उसे पकड़कर वैक्यूम क्लिनर से उसके प्राइवेट पार्टी में हवा भर दी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसे पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़े : देश में एक साथ दो महाकुंभ
ये भी पढ़े : कोरोना से बचाव के लिए भाजपा मंत्री ने बताया उपाय, कहा- गाय के गोबर के कंडे पर घी…
ये भी पढ़े : खट्टर अविश्वास प्रस्ताव जीत पाएंगे?
लेकिन वहां पर कोई खास फायदा नहीं हुआ और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि हवा की वजह से उसकी आंत फंट गई और किसी तरह का सुधार नहीं हुआ।
इसके बाद उसे बरेली के बरेली के निजी अस्पताल लाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। मामला एक ही गांव का है तो सुलह समझौता करना की कोशिश की जा रही है।
एसपी ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई होगी। उधर परिवार ने अंतिम संस्कार पूरा करने के बाद शनिवार देर शाम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद तीनों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
