स्पेशल डेस्क
समाजवादी पार्टी के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। मुलायम की तबीयत लगातार खराब हो रही है तो दूसरी ओर पार्टी हार के सदमे से अभी तक बाहर नहीं आ सकी है। दूसरी ओर मायावती ने भी अखिलेश से किनारा कर लिया है और उन्हें अलग-थलग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जबकि शिवपाल यादव पहले से सपा से दूरी बनाकर चल रहे हैं। हालांकि बीच-बीच में ये खबर आती है कि शिवपाल दोबारा सपा में जा सकते हैं लेकिन ये केवल अफवाह होती है।

शिवपाल ने साफ कर दिया है कि उनका सपा में लौटने का कोई इरादा नहीं है। उधर मुलायम परिवार की मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने भी अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा है कि पार्टी के नाराज और पुराने कार्यकर्ताओं को वापस बुलाये जाने का समय आ गया है।
उन्होंने अखिलेश से गुजारिश की है और कहा है कि पार्टी को दोबारा खड़ा करना है इस वजह से पुराने चेहरों को दोबारा जोडऩा होगा। हालांकि मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने शिवपाल यादव को लेकर कुछ खास नहीं बोला है लेकिन उनका इशारा कही न कही शिवपाल यादव की तरफ भी हो सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
