जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस जारी है। बीती देर रात प्रदेश सरकार ने 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। जबकि आठ जिलों में जिलाधिकारी बदल दिए गये हैं। इन आठ जिलों में से सात जिलों के जिलाधिकारी को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जिन आठ जिलों में नए जिलाधिकारी बनाये गये हैं। उनमें मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, गाजीपुर, मऊ, संतकबीरनगर और सुल्तानपुर शामिल हैं। इसी कड़ी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के एमडी रहे के. बालाजी को मेरठ, यूपी मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लखनऊ की एमडी श्रुति सिंह को इटावा का जिलाधिकारी बनाया गया है।
वहीं विशेष सचिव एवं स्टाफ अफसर मुख्य सचिव और अपर निदेशक प्रशासन राजस्व विशिष्ट अभिसूचना/अपर आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ विशाल भारद्वाज को सीतापुर, विशेष सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ए. दिनेश कुमार को ललितपुर, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण मंगला प्रसाद सिंह को गाजीपुर का डीएम बनाया गया है।

ये भी पढ़े : योगी सरकार ने बदले आठ जिलों के एसपी, 13 IPS अफसरों के तबादले
ये भी पढ़े : तो इस वजह से निलंबित हुए ये SSP
इसके अलावा मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय को मऊ का, बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल को संत कबीर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि संत कबीर नगर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है।
वहीं जिन जिलाधिकारियों को प्रतीक्षा सूची में डाला गया है। उनमें मेरठ के जिलाधिकारी रहे अनिल ढींगरा, इटावा के जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह, सीतापुर के जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, ललितपुर के जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला, सुल्तानपुर की जिलाधिकारी सी.इंदुमति, गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्या और मऊ के जिलाधिकारी रहे ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी शामिल है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
