Wednesday - 10 January 2024 - 6:27 AM

… चलाता था ATM में फ्रॉड का धंधा, वेतन पर रखे गए थे ठग

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मुजफ्फरपुर। एक बड़े एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। यह गिरोह बिहार के मुजफ्फरपुर के आलावा राज्य के कई जिलों में जाकर सीधे सादे लोगों के एटीएम से लाखों रूपए मिनटों में गायब कर देता था। इस गिरोह का जाल झारखंड तक फैला है।

यह गिरोह कंपनी बनाकर काम करता था, जिसमें काम करने वाले अपराधियों को 60 हजार रूपए तक मासिक वेतन दिया जाता है। गिरोह का सर्गना मीनापुर का पंकज साहनी है, जिसके नाम पर पीएमसी यानी पंकज मैनेजमेंट कंपनी चलाई जा रही है।

ये भी पढ़े: क्या कोरोना हॉट स्पॉट बनने की ओर अग्रसर है ‘बुंदेलखंड’

ये भी पढ़े: …तो फेक है यूपी STF का वायरल हो रहा ये लेटर

यह गिरोह एटीएम मशीन में क्लोनिंग किट लगाकर पैसा निकालने वालों के कार्ड की क्लोनिंग कर लेता है। पुलिस ने जाल बिछाकर गिरोह के 6 शातिरों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से 35 लाख रुपये के आलावा एक कार्बाइन, एक रायफल, तीन पिस्टल, 13 गोली, डेढ़ किलो चरस समेत कार्ड क्लोनिंग मशीन और बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, एक लग्जरी कार, जेवर ओर चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

गिरोह का सरगना पंकज साहनी एक राजद नेता का बेटा है और उसका भाई पप्पू साहनी भी उसके गिरोह में शामिल है। पुलिस ने पहले पप्पू को दबोचा जिसकी निशानदेही पर विभिन्न थाना इलाकों से अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। सरगना पंकज साहनी अभी फरार है।

ये भी पढ़े: MP राज्यसभा चुनाव : मतदान खत्म होते ही कांग्रेस ने मानी हार

ये भी पढ़े: सोशल डिस्टेंसिंग छोड़िए, कोरोना संक्रमित विधायक पहुंचा वोट डालने

इस गिरोह में सौ से ज्यादा शातिर सदस्य हैं। सिटी एसपी नीरज कुमार के मुताबिक गिरोह बुजुर्गों, महिलाओं और लड़कियों को अपना निशाना बनाता है। ये लोग गांवों से आकर शहर के विभिन्न इलाकों में किराये के मकान में रहते हैं और जिन एटीएम पर गार्ड नहीं रहते वहां क्लोनिंग मशीन लगाकर लोगों के कार्ड की क्लोनिंग कर लेते हैं।

एटीएम फ्रॉडगिरी के साथ-साथ यह गिरोह नये लड़कों को ऑन स्पॉट ट्रेनिंग भी देता है। पूछताछ में इस गिरोह ने गोपालगंज, समस्तीपुर, सीतामढी, सारण, वैशाली, मोतीहारी समेत झारखंड में फ्रॉडगिरी करने की संलिप्तता स्वीकार की है। सिटी एसपी ने गिरोह में 250 सदस्यों के होने की संभावना जताई है।

एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि इन सभी अपराधियों नें फ्रॉड करके बड़ी संपत्ति बनाई है। इनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा और स्पीडी ट्रायल चलवाकर सजा दिलाई जाएगी।

ये भी पढ़े: 21 जून को इसलिए बंद रह सकती है बैंक की ये सर्विसेज

ये भी पढ़े: पांचवीं क्लास तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लास पर रोक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com