Sunday - 14 January 2024 - 6:26 AM

ट्रंप का दावा : नहीं गई किसी की जान

स्पेशल डेस्क

अमेरिका और ईरान में जंग की आशंका के बीच इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर हमला हुआ था। सैन्य ठिकानों पर ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला बोला था। इस पूरे मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने डोनालड ट्रंप ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि ईरान के हमले में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपतिने दावा किया है कि इस हमले में किसी भी अमेरिकी या इराकी शख्स की जान नहीं गई है। हालांकि उन्होंने थोड़े नुकसान की बात जरूर स्वीकारी हैै। उन्होंने कहा कि ईरान पर अमेरिका और कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा। उन्होंने कहा कि ईरान पर इस तरह का प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा जब तक वो अपना रवैया बदलते नहीं है।

यह भी पढ़े : ईरान का बड़ा हमला : अमेरिका को खाड़ी से नेस्ताबूद कर देंगे

ट्रंप ने कहा कि उनके नेतृत्व में अमेरिका लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने एक बार फिर ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने के रास्ते से हटने की नसीहत दी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अन्य देशों जैसे रूस, फ्रांस, जर्मनी व चीन जैसे देशों को यह समझना होगा और साथ ही मिलकर काम करना होगा। हमें एक ऐसा समझौता करना होगा, जिससे ईरान भी तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सके। ईरान में एक महान देश बनने की सारी संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़े : अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान के हमले के बाद बोले ट्रंप- ALL IS WELL

बता दें कि ईरान और अमेरिका के बीच इस समय तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच किसी वक्त भी जंग हो सकती है। अमेरिका ने भले ईरान के सबसे ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी को मौत की नींद सुला दी हो लेकिन आगे की राह उनके लिए भी आसान नहीं है, क्योंकि ईरान अब अमेरिका से दो-दो हाथ करने को तैयार है।

यह भी पढ़े : सुलेमानी को ढेर कर कहीं खुद तो नहीं फंस गये हैं ट्रंप

ईरान ने इसका जवाब देना भी शुरू कर दिया है। उसने इराक में मौजूद अमेरिका के तीन सैन्य ठिकाने, इरबिर अल-असद और ताजी एयरबेस पर कई मिसाइल दागी है और दावा किया है कि इस हमले में 80 अमेरिकी सैनिक ढेर हुए है, हालांकि अमेरिका इससे इनकार कर रहा है।

यह भी पढ़े :  अगर जंग हुई तो भारत पर क्या होगा असर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com