जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (यूपीडब्लूजेयू ) की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए लखीमपुर के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप पाहवा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। राजधानी लखनऊ के जाने माने पत्रकार और जुबली पोस्ट मीडिया समूह के संपादक उत्कर्ष सिन्हा को वरिष्ठ सचिव बनाया गया हैं।

गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष टीबी सिंह ने बताया कि कुलदीप पाहवा और उत्कर्ष सिन्हा का मनोनयन संगठन को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि कुलदीप पाहवा का ट्रेड यूनियन की राजनीति और पत्रकारिता संगठनों में काम करने का दशकों पुराना अनुभव यूपीडब्लूजेयू के सदस्यों का मार्गदर्शन करेगा।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्लूजे ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि उत्कर्ष सिन्हा जनतांत्रिक मूल्यों को समर्पित पत्रकार हैं और देशभर में पत्रकारों व पीड़ितों के लिए संघर्षरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुलदीप पाहवा का अनुभव और सांगठनिक क्षमता यूपीडब्लूजेयू को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
उत्कर्ष सिन्हा और कुलदीप पाहवा को पदाधिकारी बनाए जाने पर यूपीडब्लूजेयू प्रदेश सचिव राजेश मिश्रा, पी पी सिंह, संगठन सचिव अजय त्रिवेदी, लखनऊ मंडल अध्यक्ष एंथोनी सिंह और वरिष्ठ पत्रकार सुनील दिवाकर ने माला पहनाकर स्वागत किया।
ये भी पढ़ें-फ्राइड फूड को बनाना चाहते हैं हेल्दी, तो फॉलो करें ये टिप्स
ये भी पढ़ें-अगर आप अपने पार्टनर से हो रहे दूर? इन संकेतों से करें पहचान
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
