42वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय हैण्डबाॅल चैंपियनशिप में लेगी हिस्सा
लखनऊ। भिलाई (छत्तीसगढ़) में आगामी आठ से 12 जनवरी तक होने वाली 42वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय हैण्डबाॅल चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम की घोषणा शनिवार को की गई।
यह भी पढ़ें : खतरे में चंद्रशेखर की जान, डॉक्टर ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
चयनित यूपी टीम का कैंप गत 23 दिसम्बर, 2019 से छह जनवरी, 2020 तक केडीसिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया गया। आज एक समारोह में श्री सुधीर एम बोबड़े (आईएएस, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हैण्डबाॅल एसोसिएशन) ने यूपी टीम को किट वितरित करते हुए उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
![]()
उत्तर प्रदेश हैण्डबाॅल एसोसिएशन के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि टीम कप्तान दीपेश कुमार बनाए गए है। टीम के कोच श्री नफीस अहमद व मैनेजर श्री विनय कुमार सिंह बनाए गए है। यूपी टीम छह जनवरी को नौचंदी एक्सप्रेस से सुबह पांच बजे भिलाई के लिए रवाना होगी।
यह भी पढ़ें : #KotaTragedy : प्रियंका बोलीं- मायावती को पीड़ितों से मिलने जाना चाहिए
चयनित टीम इस प्रकार हैः- प्रदीप (उपकप्तान), विजय यादव, शाहरूख नवाज, प्रदीप, रशीद अहमद, राहुल यादव, पवन यादव, अमान चौधरी, विनय ओझा, आयुष वर्मा, गंगा, नितेश, अभिषेक यादव, अमरमणि त्रिपाठी, दीपेश कुमार (कप्तान), साकेत मिश्रा, गुलशन, सोनू।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
