जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कोरोना काल में अन्य बीमारियों का इलाज नहीं हो पा रहा था। सरकारी अस्पतालों में कोरोना के चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
अब योगी सरकार ने इसको लेकर बड़ा कदम उठाया है। सरकार के मुताबिक अब सरकारी अस्पातलों में वैसे ही इलाज होगा जैसा कोरोना से पहले हुआ करता था।
सरकार के इस कदम से एक बात साफ हो गई अब सरकारी अस्पाताल में कोरोना की रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी और समान्य तरीके से इलाज हो सकेंगा।

ये भी पढ़े: राहुल का तंज, कहा- चीन के सामने नरेन्द्र मोदी ने मत्था टेक दिया
इसके साथ ही डॉक्टर अब बिना कोरोना रिपोर्ट के किसी का भी इलाज कर सकते हैं। सरकार ने इसकी जानकारी दी है और बताया है कि अब सरकारी अस्पतालों में फिर से वैसा ही इलाज होगा जो पहले हुआ करता था। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है।

ये भी पढ़े: तमिलनाडु के सीएम ने भाजपा के साथ गठबंधन पर मुसलमानों से क्या कहा?
ये भी पढ़े: मोदी से दोस्ती और भाजपा में जाने के सवाल पर क्या बोले आजाद
इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए यूपी सरकार द्वारा कोविड पूर्व समस्त चिकित्सा सेवाओं को फिर से प्रारंभ करने के आदेश सभी मेडिकल कालेजों को जारी किया है ताकि सामान्य नागरिकों को ये सेवायें सुलभ हो सकें।
ये भी पढ़े: लड़की ने लगवाये बेवफाई के होर्डिंग, देख कर हर कोई हैरान
ये भी पढ़े: फ्लाइट्स से सफर करने वालों के लिए बुरी खबर
सरकार के इस कदम से आम लोगों ने राहत की सांस ली है। कोरोना काल में लोगों इलाज कराने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
बिना कोरोना रिपोर्ट के डॉक्टर इलाज नहीं कर रहे थे। कोरोना काल में सरकार अस्पतालों में इलाज कराना लोगों काफी मुश्किल हो रहा था।
हालांकि सरकार के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है। हालांकि इस दौरान हैण्ड सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पहले जैसे ही करना होगा।
ये भी पढ़े: तो क्या प्राइवेट नौकरी करने वालों की बढ़ने वाली है सैलरी
ये भी पढ़े: सवालों के घेरे में भीमा-कोरेगांव मामला
बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। आलम तो यह है कि कोरोना काल में लाखों लोगों की जिंदगी भी खत्म हो गई। इतना ही नहीं कोरोना का कहर अब पहले से कम हो गया है। इसके साथ वैक्सीन भी आ गई और लोगों ने राहत की सांस ली है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
