Thursday - 11 January 2024 - 7:06 PM

पैदल घर जा रहे मजदूरों की चोर-डकैतों से की तुलना क्‍यों

न्‍यूज डेस्‍क

यूपी सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने प्रवासी मजदूरों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। चौधरी उदयभान सिंह ने सड़क पर पैदल चलकर घर जा रहे मजदूरों की तुलना चोरों और डकैतों से कर दी है। उन्होंने कहा कि मजदूर चोर-डकैतों की तरह भाग रहे हैं।

चौधरी उदयभान सिंह ने आगे कहा मजदूरों के साथ हुए हादसे को किसी ने आमंत्रित नहीं किया है। हमने जगह-जगह स्टॉल लगाए हैं, खाना बना रहे हैं और खिचड़ी बना रहे हैं। मजदूरों को वहीं रोक रहे हैं। लेकिन कुछ लोग रुक रहे हैं और कुछ लोग खेतों में से ऐसे भाग रहे हैं, जैसे चोर और डकैत हैं। हम उन्हें बुलाकर पानी पिला रहे हैं। कुछ मान रहे हैं और कुछ नहीं मान रहे हैं।

ये भी पढ़े: अमेरिका की इस दवा कंपनी ने खोजा कोरोना का सफल उपचार

ये भी पढ़े: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 90,648

उदयभान सिंह इस दौरान प्रशासन और पुलिस का बचाव करते भी दिखे। उदयभान के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि ”मंत्री का बयान शर्मनाक और निंदनीय है। ये मज़दूरों की ग़रीबी का उपहास करने जैसा है। अगर आप उनका सहयोग नहीं कर सकते तो किसने अधिकार दिया इनको मज़दूरों की लाचारी का मज़ाक़ उड़ाने का।”

चौधरी उदयभान के बयान पर सपा की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा, ”ये निहायत संवेदनहीन और निंदनीय बयान है। जनप्रतिनिधि आगरा इन मज़दूरों को खाना खिला रहे हैं तो कोई एहसान नहीं कर रहे हैं। इन्हें चोर-डकैत बताना शर्मनाक है।”

गौरतलब है कि राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने ये बयान उस समय दिया जब वो शनिवार को औरैया में हुए हादसे पर संवेदना जता रहे थे। औरैया सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 35 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए थे। जिनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े: अब लाहौल स्पीति में चीनी हेलीकॉप्टरों ने की घुसपैठ

ये भी पढ़े: सहारनपुर: मजदूरों का फूटा गुस्सा, हाई-वे किया जाम

औरैया में क्या हुआ था?

औरैया जिले में शनिवार सुबह ट्रक और डीसीएम मेटाडोर की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 35 अन्य मजदूर घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि कुछ श्रमिक दिल्ली से आ रहे थे और औरैया कानपुर देहात राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के पास सुबह तीन से साढ़े तीन बजे के बीच चाय पीने के लिए रुके थे, तभी यह हादसा हुआ। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहन पलट कर नजदीक के एक गड्ढे में जा गिरे. मरने वाले श्रमिकों में अधिकतर झारखंड, पश्चिम बंगाल के थे जबकि दो श्रमिक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के थे।

औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ही त्वरित एक्शन लेते हुए फतेहपुर सीकरी आगरा के एसएचओ, कोसी कला मथुरा के एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर दु:ख जताया था। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था। उधर, ट्रक के मालिक और ड्राइवर दोनों के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज कर लिया गया और ट्रक को तत्काल सीज करने का आदेश भी दिया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com