स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सात साल के लम्बे इन्तजार के बाद आखिरकार मंगलवार को निर्भया को तब इन्साफ मिल गया जब दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों गुनाहगारों का डेथ वारंट जारी कर दिया। निर्भया के गुनाहगारों को फांसी की सजा सुनाई गई है। सभी को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी। दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए पवन जल्लाद को पहले ही खबर दे दी गई है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव में EVM की भी होगी अग्नि परीक्षा
इस बारे में खुलासा कारागार महानिदेशक आनंद कुमार ने किया है। उन्होंने कहा कि तिहाड़ को पवन जल्लाद के बारे में पत्र मिला है। रोचक बात यह है कि यूपी से दो जल्लाद है। पवन जो कि मेरठ के रहने वाले हैं जबकि इलियास जल्लाद लखनऊ के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : सुलेमानी को ढेर कर कहीं खुद तो नहीं फंस गये हैं ट्रंप
इन दोनों में पवन ऐसे जल्लाद है जो अपने पुश्तैनी धंधे को संभाले रहे हैं। दरअसल उनका परिवार इसी में रहा है। उनके पिता मम्मू सिंह, दादा कल्लू सिंह और परदादा लक्ष्मण सिंह भी जल्लाद रह चुके हैं।
इतना ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों कल्लू सिंह ने दी थी। अब पवन जल्लाद निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे सूली पर चढ़ाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
