जुबिली न्यूज डेस्क
हिजाब मामले में राजनीति तेज हो गई है। इस मामले में पाकिस्तान से लेकर भारत के राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है।
अब तो आलम यह हैं कि इस सबके लिए भाजपा कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है, तो वहीं अब इस मामले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि हिजाब की आड़ में अराजकता से बाज आएं जिहादी और उनके पैरोकार।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ विवाद दरअसल हिजाब की आड़ में जिहादी अराजकता फैलाने का षडय़ंत्र है।
यह भी पढ़ें : मलाला ने भारत के नेताओं से क्या अपील की?
यह भी पढ़ें : हिजाब मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा- हिजाब पहनने के लिए…
यह भी पढ़ें : कानपुर में 10 साल के बच्चे से दरिंदगी, कील से निकाली आंख, सिगरेट से जलाया चेहरा
यह भी पढ़ें : ओवैसी ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा-सुन लो बाबा!
इस मामले में विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा है कि इसे हिजाब जिहाद ही कहा जा सकता है।
विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि पीएफआई जैसे कट्टर इस्लामिक संगठन पूरे कर्नाटक में अराजकता फैलाने की साजिश कर रहे हैं।
बयान में कहा गया है- जितनी तेजी से संपूर्ण विश्व के इस्लामिक जगत और टूलकिट गैंग ने इस पर प्रतिक्रिया जताई है, उससे साफ स्पष्टï होता है कि वे भारत में अराजकता फैलाने का कोई भी अवसर चूकना नहीं चाहते।
प्रेस वक्तव्य:
हिजाब की आड़ में अराजकता से बाज आएं जिहादी व उनके पैरोकार: @drskj01 pic.twitter.com/ECbw9rVf5r— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) February 9, 2022
बयान में आगे कहा गया है कि कर्नाटक सरकार की सजगता और हिंदू समाज की सक्रियता के कारण वे सफल नहीं हो पाएंगे।
यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के मिले 67,597 नए मामले, 1188 की मौत
यह भी पढ़ें : ‘महाभारत के भीम’ प्रवीण कुमार का निधन
पिछले सप्ताह कर्नाटक के उडुपी में एक कॉलेज से शुरू हुआ विवाद अब राज्य के कई हिस्सों में फैल गया है। इसी कारण राज्य के स्कूल-कॉलेज तीन दिनों के लिए बंद हैं।
इस मामले में पाकिस्तान सरकार के दो मंत्रियों ने भी इसे मौलिक अधिकार कहते हुए मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है तो वहीं पाकिस्तान की महिला अधिकार कार्यकर्ता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई ने भी इस मामले में मुस्लिम छात्राओं के पक्ष में बयान जारी किया है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					