जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहजनपद गोरखपुर में अपना अस्पताल चलाने वाले डॉ. शशिकांत दीक्षित से बदमाशों ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी माँगी है. रंगदारी न देने की दशा में डॉक्टर के पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी गई है. डॉक्टर और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. इस धमकी भरे फोन से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है.
गोरखपुर जिले के मोहद्दीपुर के टाइमनियर हास्पिटल के मालिक डॉ. शशिकांत दीक्षित को शशांक मिश्रा नाम के व्यक्ति ने फोन कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी माँगी. रंगदारी मांगने वाले ने डॉक्टर को रात 12 बजे तक का वक्त देते हुए कहा कि अगर उसे दो करोड़ रुपये न मिले तो वह डॉक्टर के पूरे परिवार को मार डालेगा.

धमकी मिलने के बाद डॉक्टर ने गोरखपुर के एसएसपी को फोन पर बताया कि उनके पास शाम 5 बजकर 41 मिनट और 5 बजकर 44 मिनट पर आये फोन से दो करोड़ रुपये न देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी मिली है. इस मोबाइल नम्बर के आधार पर डॉक्टर ने कैंट थाने पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया. पुलिस ने जाँच की तो नम्बर शशांक मिश्रा के नाम पर रजिस्टर्ड है.
मुकदमा दर्ज होने के बाद एसपी सिटी सोनम कुमार, सीओ कैंट श्याम देव बिंद और क्राइम ब्रांच के अधिकारी हास्पिटल पहुंचे. डॉक्टर से बात की गई तो पता चला कि डॉ. शशिकांत का शशांक के साथ एक बार विवाद भी हुआ था. डॉ. शशिकांत और उनके परिवार को पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करा दी है.
यह भी पढ़ें : अपर महाधिवक्ता की नियुक्ति के साथ ही पंजाब में खुला विवाद का नया पिटारा
यह भी पढ़ें : बजरंग दल को अब बिरयानी से भी एतराज़
यह भी पढ़ें : राजस्थान में पाईपलाइन से घर-घर में पहुंचेगी कुकिंग गैस
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					