Saturday - 13 January 2024 - 4:40 PM

Assembly Election 2021 : तो क्या NRI नहीं डाल सकेंगे वोट

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की डेट सामने आ चुकी है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने इस चुनावी दंगल को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक डाली है। वोटरों के बीच अपनी बात रखने के लिए राजनीतिक दल कई चीजों का सहारा लेते दिखायी पड़ रहे हैं।

उधर विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीय मतदाताओं को उस वक्त झटका लगा जब पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में वोट नहीं डाल सकेगे।

जानकारी मिल रही है इन चुनावों में भारतीय मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम की सुविधा नहीं दी जा रही है। इस वजह से वोट नहीं डाल सकेंगे।

ये भी पढ़े : महज एक रुपये की सैलरी पर प्रशांत किशोर ने मिलाया कांग्रेस से हाथ

ये भी पढ़े : अजय लल्लू ने सरकार को दिखाया आईना

इसको लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का बयान भी सामने आ रहा है। हालांकि उन्होंने अभी तक इसको लेकर अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं दिया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के अनुसार चुनाव आयोग ने इसके लिए एक रास्ता निकालने को लेकर डेढ़ महीने पहले कानून मंत्रालय को एक बहुत ही संवेदनशील और बहुत ही सकारात्मक नोट भेजा है।

उन्होंने आगे कहा कि कानून मंत्रालय ने इस मामले को विदेश मंत्रालय को भेज दिया। मैंने विदेश सचिव से भी बात की। उन्होंने विस्तार से जवाब दिया है और उन्होंने कहा है कि हमें हितधारकों के साथ एक व्यापक बैठक करनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि बैठक एक महीने के भीतर हो सकती है।

ये भी पढ़े : बंगाल चुनाव से पहले कांग्रेस में विवाद, आनंद शर्मा पर बरसे अधीर

ये भी पढ़े : नई शिक्षा नीति के प्रचार का जिम्मा RSS से जुड़ी संस्था को दिए जाने पर वैज्ञानिकों ने उठाया सवाल

ये भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल जल्द हो सकता है सस्ता !

वहीं सरकार चाहती है कि चुनाव आयोग सुविधा देने से पहले विभिन्न हितधारकों से परामर्श करें। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी के विधानसभा चुनावों में प्रवासी मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) की सुविधा देने को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा है।

ये भी पढ़े : प्रियंका के असम दौरे से कांग्रेस को कितना होगा फायदा

ये भी पढ़े : ‘व्यवसाय बंद कर दो, चूल्हा फूंकों, जुमले खाओ!’

ये भी पढ़े : भाजपा विधायक का आरोप, कहा-चंद्रशेखर की हत्या में शाामिल थे नेहरू 

बता दें कि पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस इन राज्यों में अपनी सरकार बनाने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com