Saturday - 24 February 2024 - 10:30 AM

कांग्रेस ने माना ममता से हो रही है बात…जल्द होगा ऐलान

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन अब पूरी तरह से पटरी पर आता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस ने यूपी में समाजवादी के साथ गठबंधन कर लिया है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में सपा को एक सीट देने का फैसला किया तो दूसरी तरफ केजरीवाल के साथ कांग्रेस की बातचीत अब अंतिम चरण में है।

माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच भी हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में गठबंधन को लेकर बातचीत फाइनल दौर में है और उसका ऐलान अगले कुछ घंटे में किया जा सकता है तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र में अब पूरी तरह से तस्वीर साफ होती हुई नजर आ रही है क्योंकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शरद पवार से फोन पर बातचीत की है। ऐसे में वहां पर सबकुछ ठीक होता हुआ नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने ही ममता बनर्जी को पहली बार सांसद बनाया था. उनकी पार्टी का नाम भी देखिए. उसमें तृणमूल भी है और कांग्रेस भी है। कांग्रेस के दरवाजे टीएमसी के लिए सदैव खुले हैं. हम ममता बनर्जी का सम्मान करते हैं. हमारी उम्मीदों के मुताबिक, पल्टी राम (नीतीश कुमार) और आरएलडी को छोड़कर इंडिया ब्लॉक में शामिल सभी 26 पार्टियां एकजुट हैं’।

कुल मिलाकर देखा जाये तो इंडिया गठबंधन अब पूरी तरह से एकजुट नजर आ रहा है। एनडीए को कितनी चुनौती दे पायेंगे ये तो आने वाला वक्त बतायेंगा लेकिन कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है कि उसके सहयोगियों के साथ अच्छी बात चीत हो रही है और गठबंधन के रास्ते भी आसानी से खुल रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com