Saturday - 6 January 2024 - 4:33 AM

शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह का केस चलेगा

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह का केस चलेगा. दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने भडकाऊ भाषण से सम्बंधित एफआईआर के तहत शरजील के खिलाफ देशद्रोह के आरोप तय किये हैं. शरजील इमाम ने खुद को बेगुनाह बताया है और मुकदमे का सामना करने की बात कही है.

दरअसल दिसम्बर 2019 में शाहीन बाग़ में एनआरसी और सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को शरजील इमाम ने भी संबोधित किया था. पुलिस ने इस भाषण को दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाला माना था. इसी के बाद 2020 में शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था. शरजील के भाषण में एल लाइन थी कि भारत से असम को काट दो. इस लाइन पर बवाल हुआ और इसी लाइन को देशद्रोह माना गया.

इस एफआईआर के आधार पर अदालत ने 24 जनवरी 2022 को आरोप तय करने का आदेश दिया था. शरजील की ज़मानत याचिका खारिज कर दी गई थी. इस मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी.

यह भी पढ़ें : डिफेन्स कारीडोर पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर रही है योगी सरकार

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव तक मुफ्त राशन बांटने वाली है योगी सरकार

यह भी पढ़ें : 21 मार्च को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे किसान

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com