Wednesday - 19 November 2025 - 12:27 PM

जैसलमेर में दर्दनाक हादसा: जोधपुर जा रही बस में लगी आग, 20 यात्रियों की मौत

जुबिली स्पेशल डेस्क

राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में वार म्यूजियम के पास अचानक आग लग गई।

देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे में कम से कम 20 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

अचानक उठने लगा धुआं, फिर मच गई चीख-पुकार

जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 57 यात्री सवार थे। जैसे ही बस वार म्यूजियम के करीब पहुंची, उसमें से अचानक धुआं उठने लगा।

ड्राइवर के रुकने से पहले ही आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ यात्री खिड़कियों और दरवाजों से बाहर निकलने में कामयाब हुए, लेकिन कई लोग अंदर फंस गए और झुलस गए।

फायर ब्रिगेड और पुलिस की त्वरित कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी ही देर में राहत टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। करीब 17 घायलों को जवाहिर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 12 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका

असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना सामने आई है। हालांकि, सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

प्रशासन और सरकार सक्रिय

हादसे की सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम और एएसपी कैलाशदान जुगतावत राहत कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन ने यात्रियों के परिजनों की जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हादसे पर गहरा शोक जताया और अधिकारियों को घायलों को हरसंभव उपचार दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जैसलमेर कलेक्टर और एसपी से स्थिति की जानकारी ली है और बताया जा रहा है कि सीएम खुद भी घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com