Saturday - 6 January 2024 - 7:46 AM

अब उइगुर मुसलमानों के साथ चीन नहीं कर सकेगा ज्यादती

  • उइगुर मुसलमानों के उत्पीडऩ के खिलाफ ट्रंप ने कानून पर हस्ताक्षर किए
  •  चीन में उइगुर मुसलमानों के साथ बर्ताव को लेकर दुनियाभर में नाराजगी

जुबिली न्यूज डेस्क

चीन में उइगुर मुसलमानों के साथ बर्ताव को लेकर दुनियाभर में नाराजगी है। इसको लेकर कई बार चीन की आलोचना हो चुकी है पर चीन ने कभी भी न तो अपनी गलती मानी। फिलहाल अब चीन उइगुर मुसलमानों के साथ ज्यादती नहीं कर सकेगा क्योंकि अमेरिका में कानून पास हो गया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने बुधवार 17 जून को एक कानून पर हस्ताक्षर किए हैं। इस कानून के अनुसार चीन में उइगुर मुसलमानों के साथ सामूहिक उत्पीडऩ करने वाले अधिकारियों पर प्रतिबंध लग जाएगा। नए कानून के तहत अमेरिकी प्रशासन को उन चीनी अधिकारियों पर कार्रवाई का प्रावधान दिया गया है जो चीन में उइगरों के उत्पीडऩ के लिए जिम्मेदार हैं।

ये भी पढ़े :  भगवान भरोसे कश्मीर के सरपंच!

ये भी पढ़े :  अनुच्छेद 370 भी हट गया मगर कश्मीरी पंडितों नहीं बदला हाल

ये भी पढ़े :   चीनी सैनिकों के मारे जाने के सवाल पर चीन ने क्या कहा ?

चीन की सरकार 2016 से ही उइगुर मुसलमानों को गिरफ्तार कर कैंपों में रख रही है। आधिकारिक तौर पर इन कैंपों को वोकेशनल एजुकेशन ट्रेनिंग सेंटर कहा जाता है, जबकि आलोचक इसे हिरासत कैंप ही कहते हैं। उनका कहना है कि इन कैंपों में उइगुर मुसलमानों की पहचान खत्म करने की कोशिश होती है।

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मुताबिक चीन ने करीब 10 लाख उइगुर और अन्य मुसलमानों को जबरन कैंपों में कैद कर रखा है और उन्हें इस्लाम धर्म से दूर करने की कोशिश की जाती है। हालांकि बीजिंग आधिकारिक तौर पर इन कैंपों को वोकेशनल एजुकेशन ट्रेनिंग सेंटर कहता आया है।

इतना ही नहीं कई उइगुर मुसलमान चीन से भाग कर विदेशों में जा बसे हैं। कैंप में रखे जाने वाले लोगों का कहना है कि वहां विचारों को बदलने के लिए कठिन प्रशिक्षण दिया जाता है, साथ ही मंदारिन भाषा के कोर्स कराए जाते हैं।

ये भी पढ़े :  कोरोना काल : मजदूरों की कमी से बढ़ने लगी मंहगाई

ये भी पढ़े :  खासे भोले हैं चीनी सामान का बहिष्कार कर चीन को सबक सिखाने वाले लोग

ये भी पढ़े :  चीन बॉर्डर पर भारतीय सेना का क्या है प्लान

राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम की लोगों को पहले से उम्मीद थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि वह उइगुर मानवाधिकर कानून पर हस्ताक्षर करेंगे।

अमेरिकी कांग्रेस की ओर से लगभग सर्वसम्मति से पारित इस कानून में अमेरिकी प्रशासन को उन चीनी अधिकारियों पर “कार्रवाई” का प्रावधान करता है जो उइगरों और अन्य अल्पसंख्यकों की “मनमानी हिरासत, यातना और उत्पीडऩ” के लिए जिम्मेदार हैं।

ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा, “यह कानून मानवाधिकारों के उल्लंघन और अपमानजनक शिविरों के व्यवस्थित इस्तेमाल के उल्लंघन करने वाले अधिकारियों को जवाबदेह ठहराएगा। उइगुर और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ जबरन श्रम कराने, उन पर निगरानी करने, जातीय पहचान और धार्मिक मान्यताएं खत्म कराने के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई का प्रावधान इस कानून में है।”

इस कानून में अमेरिकी प्रशासन को यह निर्धारित करने की जरूरत होगी कि उइगर और अन्य अल्पसंख्यकों की “मनमानी हिरासत, यातना और उत्पीडऩ” के लिए कौन चीनी अधिकारी जिम्मेदार हैं।

इस कानून के तहत उत्पीडऩ करने वाले चीनी अधिकारियों की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और उनकी अमेरिका में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com