Thursday - 25 December 2025 - 12:03 PM

लखनऊ में आज ट्रैफिक डायवर्जन, अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर बदले गए रास्ते

जुबिली न्यूज डेस्क

राजधानी लखनऊ में आज 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा केंद्र का लोकार्पण किया जाएगा। इस बड़े कार्यक्रम को देखते हुए शहर में व्यापक यातायात डायवर्जन लागू किया गया है।

यातायात पुलिस के मुताबिक, यह डायवर्जन 24 दिसंबर की देर रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर भारी, बड़े और वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

लखनऊ में आज इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

भारी, बड़े और वाणिज्यिक वाहनों के लिए प्रतिबंधित मार्ग

  • मलिहाबाद चौराहा → बाजनगर किसानपथ / छन्दोईया
    ➝ वाहन जीरो प्वाइंट मोहान रोड से जाएंगे।

  • मुंजासा तिराहा → बाजनगर किसानपथ / छन्दोईया
    ➝ डायवर्ट होकर जीरो प्वाइंट मोहान रोड का प्रयोग करें।

  • बाजनगर किसानपथ अंडरपास → छन्दोईया बाईपास तिराहा
    ➝ वाहन किसानपथ होकर जाएंगे।

  • कसमण्डी (हमसफर लॉन) अंडरपास → अंधे की चौकी तिराहा
    ➝ डायवर्जन किसानपथ की ओर रहेगा।

  • छन्दोईया बाईपास तिराहा → कार्यक्रम स्थल / भिठौली तिराहा
    ➝ वैकल्पिक मार्ग: अंधे की चौकी तिराहा, बाजनगर किसानपथ अंडरपास, दुबग्गा तिराहा

  • तिकोनिया तिराहा → दुबग्गा तिराहा / छन्दोईया बाईपास
    ➝ वाहन नहर तिराहा, मोहान रोड, खुशहालगंज बाजार, किसानपथ अंडरपास से जाएं।

  • भिठौली तिराहा → कार्यक्रम स्थल / छन्दोईया बाईपास
    ➝ वैकल्पिक मार्ग: सैरपुर तिराहा, अस्ति क्रॉसिंग, बख्शी तालाब, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा

  • नया पक्कापुल तिराहा / कुड़ियाघाट → कार्यक्रम स्थल / घैला तिराहा
    ➝ वाहन रूमीगेट, कोनेश्वर चौराहा, बालागंज, दुबग्गा तिराहा से जाएंगे।

  • दुबग्गा तिराहा से छन्दोईया या सीतापुर बाईपास की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा
    ➝ वाहन तिकोनिया तिराहा की ओर मोड़े जाएंगे।

  • नहरपुल तिराहा → बुधेश्वर
    ➝ डायवर्जन जीरो प्वाइंट या किसानपथ फ्लाईओवर की ओर रहेगा।

यातायात पुलिस की अपील

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि

  • अनावश्यक यात्रा से बचें

  • वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें

  • पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com