जुबिली न्यूज डेस्क
टीएमसी सांसद व बांग्ला सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नुसरत जहां के घर नन्हा मेहमान आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।
सांसद नुसरत जहां पहली बार मां बनी हैं और उनके बच्चे की डिलिवरी पार्क स्ट्रीट स्ट्रीट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में हुई है।

एबीपी की एक रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के आस-पास काफी सिक्योरिटी है। ये खुशखबरी सुनकर नुसरत जहां के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। हर कोई बस बेबी बॉय की पहली झलक देखने के लिए बेताब नजर आ रहा है।
डॉक्टर्स से की थी खास रिक्वेस्ट
दो दिन पहले खबर आई थी कि अभिनेत्री नुसरत जहां अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। आनंद बाजार पत्रिकी की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में एडमिट होने के बाद नुसरत ने डॉक्टर्स से रिक्वेस्ट की थी कि डिलिवरी के दौरान यश को साथ रहने दिया जाए।
पढ़ें : अमेरिका और ब्रिटेन ने काबुल एयरपोर्ट को लेकर जारी की चेतावनी
पढ़ें : कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, केरल बना हुआ है चुनौती
पढ़ें : 6 साल तक कैद में रहे आतंकी को तालिबान ने बनाया अफगानिस्तान का रक्षा मंत्री

मालूम हो कि व्यवसायी निखिल जैन से शादी में अनबन की खबरों के बीच ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि नुसरत, यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं।
पति से हुईं अलग
नुसरत जहां ने 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी। इसके बाद रिश्ते में तनाव के बाद अब वे दोनों 2021 में अलग हो गए हैं। इसके बाद नुसरत ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है और लगातार एक्टिव रहते हुए बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रही थीं। वहीं, अब देखना होगा कि नुसरत अपने बच्चे की तस्वीर कब शेयर करती हैं।
पढ़ें : ब्याज दर बढ़ाने वाला पहला बड़ा एशियाई देश बना दक्षिण कोरिया
पढ़ें : केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के लिए नौ जजों की नियुक्ति का प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेजा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
